शनिवार, 23 मार्च 2013

गैस पीड़ितों को 10 करोड़ का मुआवजा संवाददाता,भोपाल

गैस पीड़ित दावेदारों को लोक अदालत में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बतौर मुआवजा दिया गया। पुरानी जिला अदालत, शाहजहांनाबाद में शनिवार को लोक अदालत में कुल 509 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिससे 1374 गैस पीड़ित लाभांवित हुए।
रजिस्ट्रार आरके दुबे के मार्गदर्शन और अपर कल्याण आयुक्त मोहम्मद फहीम अनवर के निर्देशन में आयोजित गैस दावा लोक अदालत में अपर कल्याण आयुक्त धरमिन्दर सिंह की अपील खंडपीठ और उपायुक्त मोहम्मद अजहर, संजय गुप्ता एवं सचिन शर्मा की खंडपीठ का गठन किया गया। इनमें गैस पीड़ितों के एक्सग्रेसिया, किडनी, कैंसर सहित विभिन्न प्रवर्गों के कुल 509 प्रकरणों का निपटारा किया गया। इसमें 10 करोड 39 लाख 74 हजार 749 रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। लोक अदालत के आयोजन में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने भी सहयोगा प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें