रविवार, 31 मार्च 2013

स्वरोजगार के जरिए ज्यादा से ज्यादा दें लाभ: कलेक्टर,भोपाल


कलेक्टोरे सभागार में आयोजित जिला स्तरीय निवेश संवद्र्धन साधिकार समिति की बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा, उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पात्र स्वरोजगारियों को दिलाना और हर पात्र लाभांवित हो इसका प्रयास लगातार जारी रखा जाए। 
इस इस दौरान उन्होंने जिले में व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं में इस वित्तीय वर्ष के दौरान लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल करने पर शासकीय अमले की सराहना की। बैठक में सदस्य सचिव और महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना में 104 प्रतिशत, दीनदयाल रोजगार योजना में 103 प्रतिशत, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य से 25 प्रतिशत अधिक, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजना में 105 प्रतिशत और मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना में निर्धारितज लक्ष्य से 28 प्रतिशत अधिक् उपलब्धि हासिल की है। श्री श्रीवास्तव ने कहा, विभागीय अमला लगातार स्वरोजगारियों से संपर्क में रहता है, यह इसी का नतीजा है। बैठक में दो प्रकरणों को प्रवेश कर मुक्ति देने और अन्य दो प्रकरणों में 32 लाख रुपए अनुदान का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में लीड बैंक से अशोक पाराशर, एकेवीएन एनएस यादव और सहायक आयुक्त वाणिज्य कर नीरज श्रीवास्तव मौजूद थे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें