कालोनीवासियों ने की गोधा की शिकायत
-मंत्री, महापौर, निगम आयुक्त और कलेक्टर को दिया ज्ञापन
-विधायक को बताई समस्याएं
भोपाल।
वर्धमान ग्रीन पार्क कालोनी के निवासियों ने रविवार को विधायक विश्वास सारंग को कालोनाइजर पुनीत गोधा द्वारा बरती गई अनियमितताओं और विकास कार्य न किए जाने का शिकायती पत्र दिया। वहीं डाक के जरिए एक पत्र नगरीय विकास मंत्री बाबूलाल गौर, महापौर, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त भी दिया।
सुबह ९ बजे विधायक से मिलने पहुंचे कालोनीवासियों ने कहा, ८० फीट पर बसाई गई वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी में कालोनाइजर पुनीत गोधा ने जो विकास कार्य करके दिए जाने का वादा किया था व अब तक नहीं किया गया है। ८० फीट से कालोनी को जोडऩे वाली एप्रोज रोड़ नहीं बनाई है। पीने का पानी जो सप्लाई किया जाता है, वह पीने योग्य नहीं है। कालोनी निर्माण में कई गड़बडिय़ां हैं, जिसकी जांच जनकल्याण समिति के माध्यम से की गई है। कालोनी में सीवेज लाइन एवं सेफ्टीटेंक आबादी के अनुसार नहीं बने हैं। सीवेज लाइन मानक स्तर की नहीं बनाई गई है। सड़कें गुणवत्ताहीन होने के चलते जगह-जगह से टूट गई हैं। कालोनीवासियों ने शिकायती में कहा, कालोनी को कालोनाइजर से नगर निगम के हैंडओवर लिया जाए, वहीं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था निगम के माध्यम से हो। वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी जनकल्याण विकास समिति के पत्र पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर शिकायत की। शिकायत करने वालों में आरके शर्मा, लालचंद भारके, उमाशंकर रघुवंशी, तपिश मनूजा, यशवंत परिहार, विनित सिंह, सीएल कुशवाह, एलएस तेलंग, टीके गौतम, विवेक डाबी, एसके चतुर्वेदी, एचआर सोफ्त और राओ कोकसिंह शामिल थे। लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक सारंग ने कमिश्नर एसबी सिंह से फोन पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा कि वे कालोनीवासियों की समस्याओं के निराकरण और कालोनी निर्माण में की गई अनियमितताओं की जांच करें। इसकी एक रिपोर्ट भी दें।
उल्लेखनीय है कि कालोनाइजर द्वारा कालोनी में की गई अनियमितताओं, अवैधानिक निर्माण और कालोनीवासियों की समस्याओं को दबंग दुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद के बाद अब कालोनीवासी एक जुट हो खुलकर सामने आ गए हैं।
-मंत्री, महापौर, निगम आयुक्त और कलेक्टर को दिया ज्ञापन
-विधायक को बताई समस्याएं
भोपाल।
वर्धमान ग्रीन पार्क कालोनी के निवासियों ने रविवार को विधायक विश्वास सारंग को कालोनाइजर पुनीत गोधा द्वारा बरती गई अनियमितताओं और विकास कार्य न किए जाने का शिकायती पत्र दिया। वहीं डाक के जरिए एक पत्र नगरीय विकास मंत्री बाबूलाल गौर, महापौर, कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त भी दिया।
सुबह ९ बजे विधायक से मिलने पहुंचे कालोनीवासियों ने कहा, ८० फीट पर बसाई गई वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी में कालोनाइजर पुनीत गोधा ने जो विकास कार्य करके दिए जाने का वादा किया था व अब तक नहीं किया गया है। ८० फीट से कालोनी को जोडऩे वाली एप्रोज रोड़ नहीं बनाई है। पीने का पानी जो सप्लाई किया जाता है, वह पीने योग्य नहीं है। कालोनी निर्माण में कई गड़बडिय़ां हैं, जिसकी जांच जनकल्याण समिति के माध्यम से की गई है। कालोनी में सीवेज लाइन एवं सेफ्टीटेंक आबादी के अनुसार नहीं बने हैं। सीवेज लाइन मानक स्तर की नहीं बनाई गई है। सड़कें गुणवत्ताहीन होने के चलते जगह-जगह से टूट गई हैं। कालोनीवासियों ने शिकायती में कहा, कालोनी को कालोनाइजर से नगर निगम के हैंडओवर लिया जाए, वहीं स्ट्रीट लाइट व्यवस्था निगम के माध्यम से हो। वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी जनकल्याण विकास समिति के पत्र पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर शिकायत की। शिकायत करने वालों में आरके शर्मा, लालचंद भारके, उमाशंकर रघुवंशी, तपिश मनूजा, यशवंत परिहार, विनित सिंह, सीएल कुशवाह, एलएस तेलंग, टीके गौतम, विवेक डाबी, एसके चतुर्वेदी, एचआर सोफ्त और राओ कोकसिंह शामिल थे। लोगों की शिकायत सुनने के बाद विधायक सारंग ने कमिश्नर एसबी सिंह से फोन पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा कि वे कालोनीवासियों की समस्याओं के निराकरण और कालोनी निर्माण में की गई अनियमितताओं की जांच करें। इसकी एक रिपोर्ट भी दें।
उल्लेखनीय है कि कालोनाइजर द्वारा कालोनी में की गई अनियमितताओं, अवैधानिक निर्माण और कालोनीवासियों की समस्याओं को दबंग दुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद के बाद अब कालोनीवासी एक जुट हो खुलकर सामने आ गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें