मंगलवार, 5 मार्च 2013

पोहरी में 209 लाख में बने दो विद्युत उपकेंद्र

-पिछले चार साल में 42 लाख में बने पांच तालाब
भोपाल। 
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2009 के बाद 209 दो करोड़ की लागत से 5 एमवीए के दो बिजली उपकेद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें से एक का काम पूरा हा चुका है, जबकि एक अंतिम चरण में है। यह जानकारी विधायक प्रहलाद भारती के प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्राम परीच्छा में एससीएसपी योजना के तहत 5 एमवीए का उपकेद्र 96.07 लाख की लागत से स्थापित किया गया है। जबकि ग्राम भैंसरावन में एडीबी योजना के तहत 5एमपीए का उपकेंद्र 113.24  लाख से स्थापित किया जा रहा है। जिसका निर्माण इसी महीने के अंत तक हो जाएगा। वहीं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पोहरी में फीडर सेपरेशन के तहत 32 फीडर स्थापित किए जा रहे हैं। जिसके तहत 11 केवी की लाइन 300 किमी, ट्रांसफार्मर 206, एलटी लाइन 200 किमी एवं 1900 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जबकि 11 केवी की 220 किमी लाइन, 300 डीपी एवं 259 किमी एलटी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह ने बताया कि विभागीय योजना के तहत 1 जनवरी 2009 के बाद पोहरी में 41.68 लाख की लागत से एक तालाब एवं 4 स्टॉप डेप बनाए जा चुके हैं।  जबकि पीएचई मंत्री गौरीशंकर विशेन ने विधायक प्रहलाद भारती के सवाल के जवाब में बताया कि इस अवधि में पोहरी में मुयमंत्री पेयजल योजना के तहत 11, नलकूप खनन 546, पावर पंप 1 एवं 545 हैंडपंपों का खनन किया जा चुका है। जबकि 1 नलजल योजना, मुयमंत्री पेयजल योजना के तहत 5 एवं 31 हैंडपंपों का खनन होना शेष है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें