रविवार, 31 मार्च 2013

लक्ष्य ५२० का ५५० करोड़ का मिला राजस्व-रजिस्ट्री कराने वालों की लग रही भीड़


-जिला पंजीयन कार्यालय में आज भी होंगी रजिस्ट्रियां 
भोपाल। 
जिला पंजीयक कार्यालय का इस वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्रियों से ५२० निर्धारित लक्ष्य से ५५० करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। हालांकि रविवार को छुटी और रंगपंचमी होने के बाद भी रजिस्ट्रियां होंगी। वहीं ट्रेजरी दफ्तर भी खुला रखा जाएगा। 
१ अप्रैल से लागू होने वाले नई कलेक्टर गाइडलाइन में जमीनों के दामों में इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए शहर में प्लाट, भूखंड, मकान, दुकान और जमीनों की रजिस्ट्री होने में तेजी दिखाई दे रही है। अवकाश होने के बाद भी वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन जिला पंजीयन और उप पंजीयन कार्यालय, जिला कोषालय, बैंक और नगर निगम के राजस्व वसूली कार्यालय खुले रहेंगे। रजिस्ट्री कार्यालय से जुड़े अधिकारियों की माने तो रविवार को ही चार गुना से अधिक के राजस्व में इजाफा होने के संकेत मिल रहे हैं। 

-उमड़ी भीड़ 
बीते ११ दिनों से उपपंजीयक कार्यालयों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ देखी जा रही है। प्रति दिन ३०० से ४०० रजिस्ट्रियां हो रही हैं। हालांकि भीड़ पहले भी भीड़ उमड़ी है, लेकिन राजस्व में इस बार की अपैक्षा इतना बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई। शनिवार को सुबह १० बजे से ही पंजीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ बढऩे लगी थी, यह रात 11 बजे तक रही। शनिवार को करीब 3 हजार रजिस्ट्रियां हुईं। उल्लेखनीय है कि नवीन गाइड लाइन में प्रॉपर्टी के दामों में 20 से 150 प्रतिशत तक बढऩे और बजट में 50 लाख से ऊपर की खरीद-फरोख्त पर टैक्स अधिरोपित होने के कारण 1 अप्रैल से रजिस्ट्रियां महंगी होगी। वहीं पेन कार्ड भी अनिवार्य होगा। इसी के चलते बिल्डर्स व डेवलपर्स और साधार व्यक्ति 31 मार्च के पहले रजिस्ट्री कराने पर जोर दे रहा है। 

-लक्ष्य से अधिक पहुंचा राजस्व 
जिला पंजीयन कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए निर्धारित 520 करोड के राजस्व लक्ष्य को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के एक दिन पहले ही पार कर लिया। शनिवार रात 11 बजे तक  करीब 550 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो चुका था। ऐसे में रविवार को आखिरी दिन उमडऩे वाली भीड़ के मद्देनजर करीब पौने छह सौ करोड़ तक राजस्व मिलने की उम्मीद है। 

छुट्टी के दिन भी सभी पंजीयन कार्यालय खुलेंगे। रजिस्ट्री करवाने में स्टॉम्प की कमी नहीं न इसके लिए जिला कोषालय और अन्य दफ्तर भी खुलेंगे। अब तक करीब 550 करोड़ की राजस्व प्राप्त हो चुका है। लक्ष्य 520 करोड़ रखा गया था। 
नरसिहं तोमर, वरिष्ठ जिला पंजीयक

देर रात तक खुले रहेंगे निगम कार्यालय
नगर निगम ने रंगपंचमी पर्व को देखते हुए निगम मुख्यालय एवं समस्त जोनल कार्यालयों पर करदाताओं की सुविधा के लिये केश काउंटर देर रात तक खुले रखने का निर्णय लिया है। महापौर कृष्णा गौर और कमिश्नर विशेष गढपाले ने करदाताओं से अपील की है कि सम्पतिकर, जलकर व लायसेंस शुल्क का बकाया 31 मार्च, 2013 तक जमा करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें