शनिवार, 16 मार्च 2013

पटरी टूटी, एक घंटे खड़ी रही शताब्दी,भोपाल

मुख्य रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सपे्रस को अचानक दोपहर ३ बजे सूखीसेवनियां स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। बताया गया कि भदभदा व दीवानगंज के बीच पटरी टूट गई। इसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस सहित डाउन लाइन पर आ रही दर्जन भर कई गाडियों को खड़ा कर रखना पड़ा। 
पटरियों का सुधारकार्य करीब एक घंटे चला, जिसके बाद शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवानगी दी गई। भोपाल रेलवे स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस उसके सही समय दोपहर 2.40 बजे रवाना किया गया था। सूखी सेवनियां स्टेशन पर उसने हाल्ट लिया, जिससे यात्री चौंक गए। यहां गाड़ी का स्टेशन नहीं है। शताब्दी में सवार यात्री अनिल गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने जानकारी ली तो पता चला कि दीवानगंज के पास पटरी टूटी है, कुछ रेलवे कर्मचारियों ने इसे जल्द ठीक करने की जानकारी देते हुए कहा, मरम्मत चल रही है। इसके चलते करीब एक घंटे बाद शताब्दी एक्सप्रेस यहां से रवाना हुई। शताब्दी के पीछे निशातपुरा पर एक मालगाड़ी, भोपाल स्टेशन पर कुशीनगर एक्सप्रेस, भोपाल व हबीबगंज के बीच एलटीटी-अमृतसर एक्सप्रेस और उसके पीछे की तरफ दो मालगाडिय़ों को खड़ा रखा गया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें