रविवार, 31 मार्च 2013

पर्यावरण का महत्व बताने विद्यार्थियों ने रोपे पौधे,भोपाल


केरियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के प्रांगण में विद्यार्थियों ने पर्यावरण का महत्व बताने पौधों का रोपण किया। कॉलेज के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) यूनिट के छात्रों ने यह पौधे लगाए। इस दौरान कई अलग-अलग गतिविधियों में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
विद्यजनों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच ग्लोबल वार्मिंग और समाज को पर्यावरण का महत्व बतानें चर्चा भी आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों ने अपने विचार एक दूसरे से सांझा किए। विद्यार्थियों में हुई चर्चा में पृथ्वी के पर्यावरण में बदलाव, जल का संकट और जीवों के खतरे जैसे गंभीर विषय थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने संकल्प भी लिया कि समय के साथ वे और अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। वहीं पौधे जब तलक पेड़ नहीं बनते तब तक देखभाल करने का वादा किया। इस अवसर पर डायरेक्टर, डॉ. अजय खरे ने कहा, आजकल हम हर जगह नेचुरल रिसोर्सेज के डिस्ट्रक्शन की बात सुन रहे हैं। सिर्फ पौधारोपण करके हम बहुत ही सरलता से मदद कर सकते हैं। यह एक बहुत ही सरल और बुनियादी कार्य है और सच यह है कि हर एक पेड़ वातावरण को सुधारने में सहायता करता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें