मंगलवार, 5 मार्च 2013

शिक्षकों के साथ विधायक भी अनशन पर-भोपाल

शिक्षकों की समान कार्य-समान वेतन को लेकर कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा विधानसभा में ही अनशन पर बैठ गए। सदन में उन्होंने सरकार से उनकी मांगों पर जवाब मांगा, जब जवाब नहीं मिला तो वे नारेबाजी करते हुए सदन में ही अनशन पर बैठ गए। दो मिनट बाद ही कांग्रेस के विधायक गोविंद सिंह विधायक को अनशन से उठा लाए और आसंदी पर बैठा दिया। विधायक श्री मेड़ा का कहना है कि प्रदेश में भर शिक्षक हड़ताल कर रहे हंै। कुछ शिक्षक तो अनशन पर हैं। क्या उनके मरने के बाद सरकार मांग मानेगी।
    वहीं उपनेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगारों और शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। सरकार पंचायतों के नाम पर जनता का करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं। जबकि शिक्षकों को देने के नाम पर सरकार के पास कुछ नहीं है। मुयमंत्री ने युवा पंचायत बुलाने पर 4 करोड़ 16 लाख खर्च कर दिए। सरकार सिर्फ कोरी घोषणाएं कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें