शनिवार, 9 मार्च 2013

२२ के बाद शिवपुरी जाएगी सीआईडी टीम

-पुलिस से कैसे हुई उपद्रव रोकने में विफल, होगी जांच 
भोपाल। 
२२ मार्च यानी विधानसभा सत्र समापन के बाद सीआईडी टीम शिवपुरी पहुंचेगी। टीम यहां तीन दिन पहले 11 वर्षीय छात्र की हत्या के बाद उपजे जनाक्रोश पर काबू पाने में पुलिस कहां विफल की जांच करेगी। इस जांच के आदेश सीआईडी को दिए जा चुके हैं। आईजी सीआईडी के नेतृत्व में एक टीम घटना की जांच पड़ताल करेगी। 
शिवपुरी के इस मामले को विपक्ष ने ध्यानाकर्षण सूचना में उठाया था। इसके जवाब में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा, 7 मार्च को जो भी घटा वह झकझोर देने वाला था। उपद्रव को रोकने में पुलिस से कहां चूक हुई, इसकी सीआईडी से जांच कराई जाएगी। 8 मार्च को राज्य शासन ने शिवपुरी घटना की सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद आईजी सीआईडी के. बाबूराव के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय टीम गठित की गई है। जो बजट सत्र के बाद शिवपुरी जाकर घटना की जांच करेगी। जांच टीम एक पता लगाएगी की छात्र उत्सव गोयल का अपहरण करने वाले आरोपी शकील खान को पुलिस ने एक बार गिरतार करने के बाद किसके दबाव में रिहा किया था। शहर में कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस से कहां चूक हुई थी। जांच टीम को घटना की विस्तृत रिपोर्ट एक पखवाड़े के भीतर राज्य शासन को सौंपने के आदेश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि 7 मार्च को राज्य विधानसभा में विपक्ष ने मामला उठाया कि शिवपुरी में छात्र उत्सव जैन का 2 मार्च को अपहरण हुआ और 4 मार्च को उसका शव बरामद किया गया। पुलिस ने घटना के मुय आरोपी को एक बार गिरतार किया और फिर छोड़ दिया। छात्र के मौत को लेकर शहर में उपद्रव मचा, जिससे शासकीय संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। घटना को दुखद बताते हुए गृहमंत्री ने पुलिस की कार्यवाही और उपद्रव की सीआईडी जांच के आदेश दिए थे।

वर्जन 
जांच के लिए आईजी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पुलिस द्वारा घटना के मुख्य आरोपी को हिरासत में लेने के साथ कानून व्यवस्था बनाने में कहां चूक हुई। इन बिन्दुओं पर टीम जांच करेगी। 
एमआर कृष्णा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सीआईडी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें