हिंदी के वरिष्ठ कवि और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित चंद्रकांत देवताले पर केन्द्रित एक कार्यक्रम शुक्रवार को राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में आयोजित किया गया है। संस्थान के मणि सभागार में सायं 6 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में पहले श्री देवताले से बातचीत का दौर चलेगा। इस दौरान उनसे मीडिया मुखातिब होगा। इसके बाद वे कविताओं का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम भोपाल की प्रगतिशील लेखक संघ, हिंदी साहित्य सम्मेलन, जनवादी लेखक संघ, स्पंदन तथा एनआईटीटीटीआर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में सर्वश्री संतोष चौबे, राजेश जोशी, पलाश सुरजन, राजेंद्र शर्मा, पूर्णचंद्र रथ, कुमार अंबुज, सुश्री उर्मिला शिरीष, प्रो. विजय कुमार अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें