६ मार्च को जयपुर में वकीलों पर पुलिस द्वारा भंजी गई लाठियों के बाद भोपाल में वकीलों ने आवाज मुखर कर दी है। गुरुवार को राजधानी के वकीलों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप देश में 'एडवोकेट प्रोटेक्शन एंड वेलफेयर एक्टÓ लागू करने की मांग की। जयपुर के वकीलों की १४ सूत्रीय मांगों को जाएज बताते हुए समर्थन में आए वकीलों ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज को केवल घोषणा वीर करार दिया। वकीलों ने कहा, मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता पंचायत में घोषणा की थी कि प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा, लेकिन घोषणा आज तक धरातल पर नहीं उतरी। जबकि डॉक्टर और पुलिस एक्ट लागू है। इसलिए अब संसद में इसे पारित करने की मांग की है। राजस्व अधिवक्ता कल्याण संघ के बैनर तल प्रदेश अध्यक्ष सै. खालिद कैस, पीपी वंशकार, एके सोनी, एचके गौर, राधेश्याम प्रजापति, सुकराम कुलारे, जगदेव पाटले, राकेश वर्मा और एसएम इफ्तेखार मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें