-गोदरमऊ से आई आपत्तियां
-जारी है आपत्तियां देने का सिलसिला
भोपाल। ग्राम गोदरमऊ के किसान श्यामलाल, मौजीलाल व संजय राय ने ३०० रुपए प्रतिवर्ग फीट में शासन को जमीन देने को कहा। किसानों ने जिला पंजीयक कार्यालय में गई आपत्तियां में बताया कि गोदरमऊ की जमीन को किसान 200 रुपए प्रतिवर्ग फीट में बेच रहे हैं। वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन में वर्तमान में रेट 625 रुपए प्रतिवर्ग फीट है। मतलब 7000 रुपए प्रतिवर्गमीटर। ऐसी स्थिति में प्रस्तावित गाइडलाइन में दाम बढ़ाए जाने का कोई औचित्य नहीं है।
वहीं कुछ अन्य किसानों ने प्रस्तावित गाइडलाइन में इन रेटों में संशोधन करने को कहा है। ग्राम गोदरमऊ के इन किसानों ने ने कहा, उन्होंने ऑनलाइन की गई वर्ष 2013-14 की प्रस्तावित गाइडलाइन पर अपनी आपत्ति देते हुए जमीनों के रेट 300 रुपए प्रतिवर्गफीट के हिसाब से रखे जाने की मांग की। प्रस्तावित गाइडलाइन के लिए सोमवार को कुल तीन आपत्तियां जिला पंजीयक कार्यालय में आई। इस तरह अब कुल 58 आपत्तियां हो चुकी हैं। मंगलवार को इन दावे आपत्तियों को प्रस्तुत करने का अंतिम दिन है। आम व्यक्ति जिला पंजीयक कार्यालय में शाम पांच बजे तक आपत्तियां दी जा सकती हैं।
-कम करें जमीन के दाम
जिला पंजीयक कार्यायल में रोष नुमा आपत्तियां भी आ रही हैं। जमीनों के भाव कम करने की बात तो सभी कर रहे हैं, वहीं आर्यवृत्त हाउसिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने आपत्ति दी कि जमीन के रेट कम करने के साथ-साथ निर्माण लागत भी कम करें। उन्होंने आपत्ति में कहा, प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन में ब्रिटिश पार्क की संपत्ति की दरों को संशोधन करें। ऐसा न होने पर आम व्यक्तियों के लिए बनाए जा रहे मकान और महंगे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में जिला मूल्यांकन समिति द्वारा छान में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट ब्रिटिश पार्क की भूमि की दर 15 हजार
से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर कर दी है। यह जमीन भोपाल नगर निगम सीमा से लगभग 20 किमी दूर तथा होशंगाबाद रोड से लगभग
1.5 किमी अंदर भोजपुर मार्ग पर स्थित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 की कलेक्टर गाइडलाइन में छान क्षेत्र की जमीन के दाम 15000 रुपए प्रतिवर्गमीटर तय किए गए थे तथा निर्माण लागत 10 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर तय की गई थी। इससे पूर्व वर्ष 2011-12 की कलेक्टर गाइडलाइन में जमीन के रेट 12000 रुपए प्रतिवर्गमीटर व निर्माण लागत 7000 रुपए प्रतिवर्गमीटर थी। अब इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए किया जा रहा है। वहीं निर्माण लागत 10 हजार रुपए के आसपास तय की जा रही है। ऐसा किया जाना न्यायोचित नहीं है।
-जारी है आपत्तियां देने का सिलसिला
भोपाल। ग्राम गोदरमऊ के किसान श्यामलाल, मौजीलाल व संजय राय ने ३०० रुपए प्रतिवर्ग फीट में शासन को जमीन देने को कहा। किसानों ने जिला पंजीयक कार्यालय में गई आपत्तियां में बताया कि गोदरमऊ की जमीन को किसान 200 रुपए प्रतिवर्ग फीट में बेच रहे हैं। वर्तमान कलेक्टर गाइडलाइन में वर्तमान में रेट 625 रुपए प्रतिवर्ग फीट है। मतलब 7000 रुपए प्रतिवर्गमीटर। ऐसी स्थिति में प्रस्तावित गाइडलाइन में दाम बढ़ाए जाने का कोई औचित्य नहीं है।
वहीं कुछ अन्य किसानों ने प्रस्तावित गाइडलाइन में इन रेटों में संशोधन करने को कहा है। ग्राम गोदरमऊ के इन किसानों ने ने कहा, उन्होंने ऑनलाइन की गई वर्ष 2013-14 की प्रस्तावित गाइडलाइन पर अपनी आपत्ति देते हुए जमीनों के रेट 300 रुपए प्रतिवर्गफीट के हिसाब से रखे जाने की मांग की। प्रस्तावित गाइडलाइन के लिए सोमवार को कुल तीन आपत्तियां जिला पंजीयक कार्यालय में आई। इस तरह अब कुल 58 आपत्तियां हो चुकी हैं। मंगलवार को इन दावे आपत्तियों को प्रस्तुत करने का अंतिम दिन है। आम व्यक्ति जिला पंजीयक कार्यालय में शाम पांच बजे तक आपत्तियां दी जा सकती हैं।
-कम करें जमीन के दाम
जिला पंजीयक कार्यायल में रोष नुमा आपत्तियां भी आ रही हैं। जमीनों के भाव कम करने की बात तो सभी कर रहे हैं, वहीं आर्यवृत्त हाउसिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने आपत्ति दी कि जमीन के रेट कम करने के साथ-साथ निर्माण लागत भी कम करें। उन्होंने आपत्ति में कहा, प्रस्तावित कलेक्टर गाइडलाइन में ब्रिटिश पार्क की संपत्ति की दरों को संशोधन करें। ऐसा न होने पर आम व्यक्तियों के लिए बनाए जा रहे मकान और महंगे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में जिला मूल्यांकन समिति द्वारा छान में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट ब्रिटिश पार्क की भूमि की दर 15 हजार
से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर कर दी है। यह जमीन भोपाल नगर निगम सीमा से लगभग 20 किमी दूर तथा होशंगाबाद रोड से लगभग
1.5 किमी अंदर भोजपुर मार्ग पर स्थित है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 की कलेक्टर गाइडलाइन में छान क्षेत्र की जमीन के दाम 15000 रुपए प्रतिवर्गमीटर तय किए गए थे तथा निर्माण लागत 10 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर तय की गई थी। इससे पूर्व वर्ष 2011-12 की कलेक्टर गाइडलाइन में जमीन के रेट 12000 रुपए प्रतिवर्गमीटर व निर्माण लागत 7000 रुपए प्रतिवर्गमीटर थी। अब इसे बढ़ाकर 20 हजार रुपए किया जा रहा है। वहीं निर्माण लागत 10 हजार रुपए के आसपास तय की जा रही है। ऐसा किया जाना न्यायोचित नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें