सोमवार, 18 मार्च 2013

मुख्यमंत्री के जाते ही खत्म हो गया मेला

-40 हजार हितग्राहियों में से 70 प्रतिशत को नहीं मिला लाभ 
भोपाल। 
भेल दशहरा मैदान में रविवार को जिला स्तरीय अंत्योदय मेला आयोजन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने भले ही मुख्यमंत्री की वाह-वाही लूटी हो, लेकिन हकीकत में 40 हजार हितग्राहियों में से 70 प्रतिशत को लाभ ही नहीं मिल पाया। वैसे तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जाते ही लगा मेला खत्म हो गया हो। 
रही कसर अधिकारियों ने पूरी कर दी। हितग्राही काउंटरों पर पर्चियां लेकर फिरते रहे, लेकिन उनकी किसी ने सुध नहीं ली। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति हुजूर क्षेत्र के काउंटर में देखने को मिली। यहां अधिकारियों ने ही हितग्राहियों को धक्के मार बाहर कर दिया। सीएम के जाते ही अधिकारी-कर्मचारी हितग्राहियों को लाभ देने के बजाय खाना खाने में जुट गए। इसके चलते स्टॉलों पर इतना भीड़ लग गई। बाद में मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने व्यवस्था को अपने हाथ में लिया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। कुछ स्टॉल पूरी तरह टूट चुके थे। वितरण स्थ्ल पर लगी टेबिलोंं के सामने कीचड़ मची हुई थी। बावजूद इसके 20 विभागों के 114 शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लगभग 75 हजार हितग्राहियों को 54 करोड़ रुपए की राशि वितरित करने की बात कही गई। जिला प्रशासन के ही अधिकारियों की माने तो मूल रूप से केवल 30 प्रतिशत हितग्राहियों को ही लाभ दिया जा सका। अधिकांश हाथों में टोकन घर चले गए। 

पट्टे बांटने में आई दिक्कत 
मेला स्थल पर नगर निगम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल थे। राजस्व विभाग व खाद्य विभाग के स्टॉलों को छोड़कर हितग्राहियों की भीड़ किसी भी स्टॉल पर देखने को नहीं मिली। पट्टे बांटने अधिकारी-कर्मचारियों ने दिक्कतें आई। अधिकारियों ने पट्टे घर पहुंचाने की बात कही पर आवास पट्टा व बीपीएल कार्ड पाने के लिए लोग खड़े रहे। आखिर में राजस्व विभाग व खाद्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों को पुलिस की मदद से पंडाल में बिठालकर पट्टो तथा राशनकार्ड का विरतण किया।

शिविर कहां लगा था पता नहीं 
मेला स्थल पर हितग्राहियों को स्वास्थ्य लाभ देने विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था, लेकिन मेला स्थल पर शिविर में अपना परीक्षण कराने के लिए हितग्राही इधर उधर भटकते नजर आए। भीड़ में दब जाने वाले आयोध्या नगर निवासी गोरेलाल को सांस फूलने लगी और वह जमीन पर ही लेट गए। पुलिस व आला अधिकारी वर्ग सामने मौजूद होने के बाद भी उनकी सुध लेने कोई तैयार नहीं था। 

समय पर शुरू हुआ कार्यक्रम 
मेले आयोजन का समय सुबह साढ़े नौ बजे तय था। शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण समय को बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया। लेकिन तय समय तक भी राहत कार्य पूरे नहीं किए गए। मंच के सामने ही पानी भरा हुआ था, जिस पर जीरा गिट्टी डालकर भरा गया। करीब 12.10 बजे मेला शुरू हो सका।

आटो का लिया सहारा 
भेल दशहरा मैदान में आयोजित अंत्योदय मेले में पहुंचने के दौरान ट्रैफिक  व्यवस्था प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेला स्थल तक ऑटो से पहुंचे। इसके चलते वह मेला स्थल पर भी समय से पहले ही पहुंच गए और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित नहीं हुई। वह जिस रास्ते से मेला स्थल पहुंचे उस रास्तों पर चल रहे लोग उन्हें देखकर आश्चर्य करते नजर आए।

घर तक पहुंचाया जाएगा लाभ 
मु यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों से मुखातिब होते हुए कहा कि भारी बारिश के बाद भी जितने लोग इस मेले में पहुंचे हैं, मै उनका आभारी हूं। इस मेले के माध्यम से करीब 4 लाख हितग्राहियों को लाभाविंत किया जा रहा है। जो हितग्राही मेला स्थल पर नहीं पहुंचे हैं, उनको यह लाभ उनके घर पर पहुंचकर दिया जाएगा। अधिकारी-कर्मचारी हितग्राहियों के घर-घर पहुंचकर लाभ पहुंचाएं।

प्रतीक स्वरूप बांटी सामग्री -
20 विभागों की 115 विभिन्न योजनाओं के एक-एक हितग्राही को मु यमंत्री श्री चौहान ने प्रतीक स्वरूप सामग्री व चैक वितरित किए। उन्होंने किसी को ट्राईसाईकिंल बांटी तो किसी को ट्रेक्टर की चाबी सौंपी। रोजगार पाने के लिए भटक रहे कुछ लोगों को काम ध्ंांधा करने के लिए ऑटो रिक्शा व हाथ ठेला भी प्रदान किया।

स्वाती मेहरा के इलाज के दिए निर्देश 
मु यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम के दौरान चार छात्राओं  खुशी, महक, चंचल व दुशरा को एनएससी की पांचवीं किश्त बांटी। यह एनएसपी उन्होंने बच्चों को अपनी गोद में उठाकर दी। वहीं उन्होंने बच्ची स्वाती मेहरा को पोषण देखरेख के लिए सीएमएचओ को निर्देशित भी किया। उन्होंने सीएमएचओ को स्वाती मेहरा के सभी टेस्ट तत्काल प्रभाव से कराने की बात कही।

झलकियां -
 - इधर सांसद भाषण देते रहे उधर महापौर मु यमंत्री के पास वाली कुर्सी पर जाकर बैठ गई और सीएम से चर्चा करती रहीं, जब तक भाषण खत्म नहीं हुआ।
- जनपद पंचायत बैरसिया की अध्यक्ष भागवती मेहरबान सिंह कार्यक्रम स्थल पर मौजूद नहीं थी, इसके बाद भी उनका नाम पुकारा गया।
- स्वाती मेहरा से मु यमंत्री ने बातचीत भी की और उसके हालचाल जाने।
- मु यमंत्री के जाने के बाद मेला स्थल पर नगर निगम आयुक्त एक विशेष पांडाल में सभी नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठे नजर आए। कुछ अधिकारी इस दौरान खाना भी खा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें