शनिवार, 9 मार्च 2013

शनिवार को खाली हो गया पद्यवीर नगर में-बची हुई 25 झुग्गियों की हुई शिफ्टिंग

-कल पद्यनाभनगर से हटेंगी झुग्गियां 
भोपाल। 
जिला प्रशासन ने मास्टर प्लान की सड़क में आड़े आ रहीं पद्यवीर नगर की शेष की बची 25 झुग्गियों को शनिवार को हटा दिया। इन्हें अमले ने अमराई में शिफ्ट भी कर दिया। इसके बाद अब बारी पद्यनाभनगर की १३५ झुग्गियों की है। प्रशासन संयुक्त रूप से सोमवार को इन्हें हटाने की कार्रवाई करेगा। 
विस्थापन के दौरान अमले को थोड़ा विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन कुछ देर में सब सामान्य होगा। शनिवार को शिफ्टिंग की शुरुआत सुबह ९.३० बजे हुई। उल्लेखनीय है कि मास्टर प्लान की दो सड़कों में कुल 190 झुग्गियां रोड़ा बन रहीं हैं। इन रास्तों को खाली करने का काम शुक्रवार से शुरू हुआ था। इसके तहत पहले पद्मवीर नगर की 55 झुग्गियों को एम्स के पास अमराई में विस्थापित किया गया था। सोमवार को पद्यनाभ नगर की 135 झुग्गियों विस्थापित किया जाएगा। 
एमपी नगर वृत्त तहसीलदार अतुल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पद्मवीर नगर ५५ झुग्गियां विस्थापित किया था। इसकी के साथ पद्मवीर नगर पूरी तरह मास्टर प्लान की सड़क निर्माण के लिए खाली हो गया है। सोमवार से पद्यनाभ नगर के विस्थापन की कार्रवाई शुरू होगी। विस्थापन के लिए राजस्व, नगर निगम, पुलिस के साथ हाउसिंग बोर्ड, सीपीए, पीएचई आदि का अमला सुबह से जुटा था। शाम होते तक सभी झुग्गियों को हटा दिया गया। 

-पद्यनाभनगर में कार्रवाई
एसडीएम रितु चौहान ने बताया झुग्गियों की शिफ्टिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए अन्य विभागों का अमला भी उपस्थित था। सोमवार को पद्मनाभनगर की 135 झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए भी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। शिफ्टिंग के बाद तीन दिनों तक झुग्गीवासियों को खाने पैकेट भी दिए जा रहे हैं।

-साल भर से विवाद 
झुग्गियों के विस्थापन में देरी और स्थान चयन का विवाद बीते सालभर से चला आ रहा है। दरअसल, हाउसिंग बोर्ड ने भेल की जमीन पर एमराल्ड सिटी बना डाली। इसका पता निर्माण पूरा हो जाने के बाद चला, ऐसे में एमराल्ड सिटी की जमीन के बदले भेल को जमीन दिए जाने का मुद्दा उलझा पड़ा था। इसी दौरान डीआरएम के पास से साकेत नगर होकर बरखेड़ा पठानी व एम्स के बगल से बरखेड़ा पठानी तक 80 फिट चौड़ी मास्टर प्लान की सड़क में 190 झुग्गियां बाधक बन गर्इं। इनमें से 55 झुग्गियां भेल स्थित पद्मवीर नगर में तथा 135 झुग्गियां पद्मनाभनगर में हैं। ऐसे में इन झुग्गियों को हटाने के बाद प्लाट दिए जाने का प्रस्ताव हाउसिंग बोर्ड ने दिया। इसके बाद ही इन झुग्गियों का विस्थापन एम्स के पास ही अमराई में हाउसिंग बोर्ड की भूमि पर किया जाना है। इसके लिए हाउसिंग बोर्ड ने 4 बाई10 फुट के प्लाट भी विकसित कर दिए हैं।

वर्जन 
सोमवार को १९० झुग्गियों को विस्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी। अमले ने अमराई में इनकी शिफ्टिंग की जा रही है। 
रितु चौहान, एसडीएम एपी नगर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें