मंगलवार, 5 मार्च 2013

भोपाल में न बन जाए भोजशाल सी स्थिति

-हज हाउस का टेंडर निरस्त करने कलेक्टर को दिया ज्ञापन 
भोपाल। 
जिस जगह हज हाउस की परमिशन दी गई है। सिंगारचोली मनुभावन टेकरी के पहले यहां हनुमान मंदिर एवं गुफा मंदिर स्थित है। यहां दोनों समुदाय के लोग पूजा अर्चना करने आएंगे। ऐसे में कभी भी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। यह मांग मंगलवार को संत गौ-रक्षा उत्थान समिति के विभाग संयोजक पंडित रवि पटेरिया व अन्य सदस्यों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए की।
इस दौरान उन्होंने कहा, यहां हज हाउस को जो परमीशन एवं टेंडर पास कर के दिया गया है, उसे रोका जाना चाहिए। ऐसा न होने पर बाद में अयोध्या, भोज शाला जैसी स्थिति बन सकती है। जहां आए दिन विवाद की स्थिति की आशंका बनी रहती है। उन्होंने अपर कलेक्टर से मांग की है कि वह इन बातों पर विचार कर हज हाउस की परमीशन व टेंडर निरस्त करें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हिंदु समाज के लोग बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह ज्ञापन मु यमंत्री और मप्र शासन के आला अधिकारियों को भी दिया जाएगा तथा यहीं मांग की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें