मंगलवार, 19 मार्च 2013

जल्द शुरू कराए सर्वे

- जनपद पंचायत फंदा अध्यक्ष ने संभागायुक्त को सौंपा ज्ञापन
भोपाल। 
जिले में ओले व बारिश से तबाह हुई फसलों का सर्वे दो दिन बाद   ाी शुरू नहीं हो सका। बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसान परेशान हैं, लेकिन किसानों की परेशानी पर मरहम लगाने के लिए कोई  ाी सरकारी नुमाइंदा अ ाी तक नहीं पहुंच सका है। हालांकि प्रशासन सर्वे शुरू होने की बात कह रहा है। सर्वे कार्य शुरू कराने व जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए सोमवार को फंदा जनपद अध्यक्ष अनो ाी मानसिंह पटेल के नेतृत्व में करीब एक दर्जन सरपंचों ने कमिश्नर  ाोपाल सं ााग एसबी सिंह को ज्ञापन सौंपा। फंदा जनपद अध्यक्ष ने बताया कि वरिष्ठ अफसर सर्वे शुरू कराने की बात कह रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। फंदा के लग ाग स ाी गांव में एक जैसी कहानी है। फसलें तबाह हो चुकी हैं और किसान उन्हें बचाने की नाकाम कोशिश में जुटे हुए हैं। इस आपदा के बाद  ाी प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई करने के प्रयास नहीं किए, जिसके चलते आज कमिश्नर  ाोपाल सं ााग को ज्ञापन सौंपा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें