शनिवार, 9 मार्च 2013

14 मार्च से कर्मचारियों का अनिश्चिकालीन धरना-17 को निकालेंगे प्रांतव्यापी महारैली,भोपाल

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारी १४ मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर रहेंगे। १७ को प्रांतव्यापी महारैली निकालेंगे। अपनी ५१ सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण द्विवेदी एवं उप प्रांताध्यक्ष अखिलेश पाठक ने बताया कि अनिश्चितकालीन धरने को अन्य मान्यता प्राप्त संघों का भी समर्थन मिल गया है। इससे अब आंदोलन और ज्यादा उग्र होगा। 
श्री द्विवेदी ने बताया, कर्मचारियों ये मांगे बीते कई सालों से लंबित पड़ी हुई हैं। इसको लेकिर केवल आश्वास भर ही मिले हैं। इसके आगे कभी कुछ नहीं किया गया। अखिलेश पाठक ने बताया, आंदोलन के तृतीय चरण के तहत यह अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वहीं 9 अप्रैल को पूरे प्रदेश के लगभग 8 लाख अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे एवं मांगे पूरी न होने पर प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी 17 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। आंदोलन को सफल बनाने को लेकर सतपुड़ा, विध्यांचल भवन में कर्मचारी नेताओं की बैठक हो चुकी है। वहीं आंदोलन को सफल बनाने के लिए टेबल टू टेबल संपर्क भी कर लिया गया है, जिसमें सभी कर्मचारियों ने समहित दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें