बुधवार, 6 मार्च 2013

रिटार्यड एएसएलआर का हो गया तबादला,भोपाल

जुलाई 2012 में रिटायर हो चुके एएसएलआर द्वारका प्रसाद चुरेंद्र का तबादला छिंदवाड़ा से सीहोर कर दिया। दरअसल, मामला मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर में चार सहायक भू-अभिलेख अधीक्षकों की डिमांड का था। जिसके चलते राजस्व विभाग ने आनन-फानन में ये तबादले किए। अब राजस्व विभाग ही उलझन में फस गया है। 
तेजी दिखाने का अलाम ये होगा, विभागीय अधिकारियों ने सोचा भी न था। भू-अभिलेख विभाग उलझन में है कि वह क्या करे? प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग ने फरवरी 2013 में चार सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक (एएसएलआर) का तबादला सीहोर जिले में किया। आदेश में छतरपुर में पदस्थ शारदा प्रसाद चढ़ार, छिंदवाड़ा में पदस्थ द्वारका प्रसाद चुरेन्द्र, धार में पदस्थ मडिया सिंह चौहान और भोपाल में पदस्थ अमर सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से सीहोर जिले में सेवाएं देने का फरमान दिया। 
जांच में पता चला, द्वारका प्रसाद चुरेन्द्र, जुलाई 2012 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अब श्री चुरेन्द्र की पदस्थापना का आदेश लैंड रिकॉर्ड से जारी होना विभाग की खिल्ली उड़ा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें