मंगलवार, 19 मार्च 2013

कलाम करेंगे अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ- 2 अप्रैल को बैरसिया में होगा आयोजन

- कलेक्टर ने किया दौरा
भोपाल। अटल ज्योति अ िायान का शुभारंभ 2 अप्रैल को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम करेंगे। यह कार्यक्रम बैरसिया में आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बैरसिया क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल को लेकर अनेक स्थानों का निरीक्षण किया अंत में उत्कृष्ट विद्यालय परिसर का चयन किया गया, जहां कार्यक्रम आयोजित होगा। इस भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्र में बारिश व ओले से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने के निर्देश  ाी एसडीएम आशीष पाठक को दिए। 
मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल जिले में मप्रमक्षेविविकं ने फीडर सेपरेशन का काम पूरा कर लिया है। इसके पूर्व जबलपुर में इस योजना के तहत गांवों में बिजली प्रदाय शुरू हो चुका है। दो अप्रैल से  ाोपाल जिले के गांव में घरेलू उपभोक्ताओं को लगातार 24 घंटे तथा कृषि कार्य के लिये 8 घंटे नियमित बिजली मिलना शुरू हो जाएगी। भोपाल जिले में इसके लिए अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ 2 अप्रैल को  बैरसिया क्षेत्र में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्टर ने वि ाागों को जहां दिशा-निर्देश दिए, वहीं कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप भी दिया।

-बैरसिया पहले भी जा चुके हैं कलाम 
पूर्व राष्ट्रपति श्री कलाम इसके पूर्व  ाी बैरसिया जा चुके हैं। पूर्व में जब वे बैरसिया गए थे, तब उन्होंने वहां के स्कूली बच्चों से चर्चा कर उन्हें शिक्षा के बारे में टिप्स दिए थे।  अब एक बार फिर श्री कलाम के आने की सूचना भर से ही बैरसिया क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है।

-टीम गठित होगा सर्वे 
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के निर्देश के बाद एसडीएम आशीष पाठक ने बैरसिया क्षेत्र में ओले व बारिश से हुए नुकसान का आकलन कराने के लिए सर्वे टीम गठित कर दी। एसडीएम ने बताया कि सर्वे कार्य सोमवार से ही शुरू कर दिया गया। बैरसिया में कुछ स्थानों पर बारिश से तो कुछ स्थानों पर ओले नुकसान हुआ है। जिसका आकलन होने के बाद ही मुआवजा वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर सभी दलों को निर्देशित किया गया है कि वह इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें