मंगलवार, 12 मार्च 2013

आज यहां गुल रहेगी बत्ती,भोपाल

विद्युत लाइनों और ट्रांसफार्मरों के मैंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को शहर के कई इलकों में सुबह ९ से शाम ५ बजे तक बिजली गुल रहेगी। मप्रमक्षेविवि कंपनी के महाप्रबंधक शहर वृत्त के मुताबिक मंगलवार को जेपी नगर, गणेश मंदिर, छोला नाका, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला, पुट्ठा मिल, थाना हनुमानगंज, हमीदिया रोड, मनोहर डेयरी, सब्जी मण्डी, अल्पना टाकीज, स्टेशन के आसपास का क्षेत्र, कृष्णा का पलेक्स, राम मंदिर, शालीमार टे्रड सेंटर, नया कबाडख़ाना, शक्ति प्लास्टिक, होटल शिवानी, होटल ताज, रेमसन, आलीशान ज्योति, लियाकत मार्केट, दुलीचंद बाग, पुरानी एवं नई सिंधी कालोनी, शांतिनगर, इब्राहिमगंज, गुरु नानक आई हास्पिटल, राज रेडियो, आरिफ नगर, निशातपुरा, छावनी रोड, मस्जिद बडज़ोदिया, फकीरपुरा, थाना मंगलवारा, गल्ला बाजार, आजाद मार्केट, जुमेराती गेट, कायस्थपुरा, गुर्जरपुरा, पुराना कबाडख़ाना, लक्ष्मी टाकीज क्षेत्र, सराय सिकंदरी एवं लक्ष्मी टाकीज, मस्जिद शकूर खान, गुलिया दाई का मोहल्ला तथा ललवानी प्रेस अशोका गार्डन, नवाब कालोनी, सेठी कालोनी, पंजाबी बाग, बैंक कालोनी, समस्त अशोका गार्डन क्षेत्र, अशोक विहार, दुर्गा मंदिर रोड, सब्जी मंडी सहित अशोका गार्डन इलाकों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें