मंगलवार, 5 मार्च 2013

बॉक्स,उत्सव की हत्या को लेकर गूंजा सदन,भोपाल

शिवपुरी में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने विधानसभा में मामला उठाया। सदन में प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने शिवपुरी में बालक की हत्या के विरोध में लोगों द्वारा उपद्रव कर पुलिस वाहनों में तोडफ़ोड़ करने का मामला उठाया। कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने इस घटना को लेकर स्थगन पेश कर चर्चा कराने की मांग की। चर्चा नहीं कराने पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की। इसमें बसपा विधायक दल के नेता रामलखन सिंह ने नारेबाजी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें