सोमवार, 11 मार्च 2013

२६ नए मतदान केन्द्र बनाने की तैयारी,भोपाल

आखिरकार जिला निर्वाजन शाखा ने २६ नए मतदान केन्द्र बनाने की तैयारी कर ली है। हालांकि वह अभी भी 1500 से अधिक मतदाता वाले 99 बूथों के मतदाताओं को अन्य मतदात केंद्रों पर शिफ्टिंग को लेकर खासा परेशान है। वह इसमें ही उलझ गया है कि मतदाताओं को शिफ्टिंग करे तो कैसे? 
26 नए मतदान केंद्र बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ जिले में 1670 से अधिक मतदान केंद्र हो जाएंगे। भोपाल जिले में कुल 16 लाख 25 हजार मतदाता है। नवीन आवेदनों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में जिले में १६४७ मतदान केन्द्र हैं। इनमें से 99 ऐसे मतदान केंद्र है जहां 1500 से अधिक मतदाता है। एक माह पहले हुई स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक में भी इसकी जानकारी दी गई। इसी बैठक में बताया गया था कि 99 केंद्रों की मतदाता संख्या को 1500 से कम करने के लिए मतदाताओं को शिफट किया जाएगा। स्टैण्डिंग कमेटी ने इसे मंजूरी दे दी थी। इसके बाद शिफ्टिंग शुरू हुई, लेकिन जिला निर्वाचन शाखा में पदस्थ कर्मचारियों के हाथ-पाव फूलने लगे। कुछ एक बूथों पर शिफ्टिंग भी हुई, लेकिन बचे हुए मतदाता को कहां ले जाएं, समस्या पैदा हो गई। इसके बाद अब निर्णय लिया गया है कि इन्हें 26 नए केंद्र खोल शिफट किया जाए। इसमें विभागीय अमला जुट गया है। 

-जीर्णशीर्ण केन्द्र बलेंगे 
ऐसे मतदान केंद्रों को बदला जाएगा, जिनकी हालत खस्ता है। जिला निर्वाचन शाखा के सामने जीर्णशीर्ण मतदान केंद्रों की समस्या सामने आई थी। अब केन्द्रों का बदलाव होगा। ऐसे केन्द्रों की संख्या 22 के लगभग है। जिला निर्वाचन शाखा की माने तो इन दोंनों प्रक्रियाओं के साथ-साथ जिन स्कूलों या भवनों में चार या उससे अधिक मतदात केंद्र खुले हैं, उनमें से भी एक या दो को अलग भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। इन केंद्रों की संख्या 150 है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें