परवलिया सड़क में 14 ट्राली पहुंची
भोपाल।
सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल ारीदने के लिए जिले में स्थापित ारीदी केंद्रों पर सोमवार से ारीदी शुरू हो गई। इस अवसर पर समीपस्थ ग्राम परवलिया सड़क में स्थापित ारीदी केंद्र पर सेवा सहकारी संस्था के अध्यक्ष ागवानसिंह मीना ने संचालक मनोहर पाटीदार, फूलसिंह धनगर,्र शिवनारायण पटेल, जयराम अहिरवार, हेमंत पाटीदार, मुंगालिया हाट के वरिष्ठ किसान राधेकिशन पाटीदार, संस्था के मैनेजर राजकुमार और सहायक सुनील मीणा की मौजूदगी में तौल कांटे का विधिवत पूजन कर ारीदी का शु ाारं ा किया। अध्यक्ष श्री मीना ने बताया कि परवलिया सड़क ारीदी केंद्र पर किसानों की अधिकता और उनके उत्साह को दे ाते हुए आधा दर्जन तौल कांटों की व्यवस्था की गई है।

पहले दिन आई 14 ट्राली
परवलिया सड़क ारीदी केंद्र पर पहले दिन सोमवार को 14 ट्राली और दो मेटाडोर आईं। इनमें परवलिया सड़क के अलावा मुंगालिया हाट, बगोनिया, तारा सेवनिया, चंदू ोड़ी, झापडि़या, कुराना के किसान शामिल हैं। अध्यक्ष श्री मीना ने कहा कि आज पहले दिन किसानों में ाारी उत्साह है तो आगे आवक में और ाारी इजाफा होने की सं ाावना है।
उन्होंने बताया कि ारीदी केंद्र पर शासन द्वारा समर्थित मूल्य पर क्वालिटी के आधार पर 1500 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं ारीदा जा रहा है।


तौल पर हुई बहस
केंद्र पर पहले दिन दोपहर करीब एक बजे ारीदी शुरू हुई। ह मालों द्वारा बारदाना में निर्धारित 50 किलो ाराव के स्थान पर 51 किलो वजन किए जाने पर किसानों और संस्था
संचालकों के बीच बहस की नौबत ाी आई। दरअसल ह माल बारदाना के वजन सहित 51 किलो वजन कर रहे थे, जबकि बारदाने का वास्तविक वजन मात्र 600 ग्राम पाया गया। इस पर वरिष्ठ किसान राधेकिशन पाटीदार द्वारा आपत्ति की गई तो मैनेजर ने कहा कि गेहूं में नमी है और सू ाने पर वजन कम निकलेगा। अंतत: आपसी तालमेल के आधार पर 50 किलो 800 ग्राम की तौल पर सहमति बनी, तब जाकर तौल का कार्य शुरू हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें