बुधवार, 6 मार्च 2013

खुफिया कैमरों की चौकसी में रहेगी राजधानी,भोपाल

राजधानी में आए दिन होने वाली विभिन्न वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अब यातायात पुलिस ने नया प्रोजेक्ट तैयार किया है। जिसके तहत शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात खुफिया कैमरों की सं या बढ़ाई जाएगी। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपयों से इन कैमरों की खरीद की गई है। दो माह के भीतर ही इन कैमरों को तय स्थानों पर फिट कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक,यातायात पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख 40 स्थानों पर करीब 190 कैमरे लगाने की कवाएद शुरू कर दी है। इनमें 150 फिक्स कैमरे व 40 डोम कैमरे खरीदे गए है। दो माह के भीतर ही इन्हें तय स्थानों पर लगा दिया जाएगा। इसके लिए चौराहा-तिराहा बनाने वाली एजेंसियों से एनओसी लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि अभी राजधानी में 16 कैमरे ही लगे है।
यहां लगेगे कैमरे
जहां ये अत्यानुधिक कैमरे लगाए जाएंगे उनमें रंगमहल चौराहा,बुधवारा,खानूगांव चौराहा,एयरपोर्ट तिराहा,हबीबगंज रेलवे स्टेशन,नादरा बस स्टैंड,रातीबढ़ तिराहा,ज्योति टॉकीज चौराहा,11 मील,मिसरोद,सूखी सेवनियां तिराहा,करोंद चौराहा, भोपाल रेलवे स्टेशन आदि स्थान प्रमुख है।
पुलिस कंट्रोल रुम से नियंत्रण
लगाए जाने वाले सभी कैमरों को कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जाएगा। इन अत्याधुनिक कैमरों की मदद से अंधेरे में भी स्पष्ट तस्वीरें हासिल की जा सकती है। जिसके चलते यह कैमरे 24 घंटे पूरे शहर में हो रही विभिन्न गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। कैमरों के फिट हो जाने से राजधानी में घटित संगीन अपराधों,लूट,डकैती जैसे कारनामों को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने में काफी आसानी हो जाएगी। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें