शनिवार, 30 मार्च 2013

जे.पी हास्पिटल को आदर्श अस्पताल बनाने के लिए सुविधाएं बढ़ाएंगे - जिला प्रभारी मंत्री श्री मलैया

भोपाल : 29 मार्च  2013
    जल संसाधन, आवास, पर्यावरण और भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने आज जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कहा कि जयप्रकाश चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड और बर्न यूनिट जैसी जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा । उन्होंने कहा कि आदर्श अस्पताल बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है इसके लिए जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा । विधायक श्री ध्रुवनारायण सिंह द्वारा अस्पताल परिसर को विस्तारित करने के लिए परिसर से लगी शासकीय भूमि जयप्रकाश चिकित्सालय को देने की ओर ध्यान दिलाया ।  प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने इस दिशा में जरूरी कदम उठाने के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए ।
 जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज अपरान्ह जिला चिकित्सालय जयप्रकाश अस्पताल में आयोजित की गई । जिला प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में विधायक श्री ध्रुव नारायण सिंह, कलेक्टर श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 पकंज शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीमती वीणा सिन्हा, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य और अधिकारीगण मौजूद थे । 
बैठक की शुरूआत में मंत्री श्री मलैया ने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने नवीन ओपीडी भवन निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी से कहा कि इसे मई तक पूरा किया जाना है । निर्माण एजेंसी तय समय में कार्य पूरा करायें । चिकित्सालय में ब्लड बैंक और आईसीयू के निर्माण के संबंध में चर्चा की गई । चिकित्सालय परिसर में मरम्मत कार्यों के संबंध में भी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए । 
    बैठक में मंत्री श्री मलैया ने अस्पताल परिसर की सफाई पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कर्इं बार आकस्मिक निरीक्षण किया गया है । परिसर में सफाई तो ठीक मिली लेकिन शौचालयो में सफाई की और जरूरत है । इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि शौचालयों की सफाई की स्थिति बताती है कि अस्पताल की सफाई पर कितना ध्यान दिया जा रहा है । अस्पताल की सुरक्षा के संबंध में भी सिविल सर्जन डॉ0 सिन्हा को निर्देश दिए कि वे निजी एजेंसी से सुरक्षा सेवाएं प्राप्त करें । 
    बैठक में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों जिनमें परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, कुष्ठ निवारण कार्यक्रम, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में मंत्री श्री मलैया ने कहा कि जयप्रकाश चिकित्सालय में डायलेसिसल जैसी सुविधाओं का विस्तार कर उल्लेखनीय कार्य किया गया है । उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में पर्याप्त सुधार हुआ है । इसमें चिकित्सकों की उल्लेखनीय भूमिका रही है । मंत्री श्री मलैया ने अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों को और अधिक विस्तार देने की बात कही । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें