बुधवार, 6 मार्च 2013

दो डंपर सहित एक जेसीबी जब्त,भोपाल

ग्राम मोरगा में अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वाले दो डंपर और एक खुदाई कर रही जेसीबी को जब्त किया है। तीनों वाहनों को जब्ती में लेते हुए वाहन मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
जिला प्रशासन बुधवार को अवैध उत्खनन करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की। नायब तहसीलदार रघुवीर मरावी ने बताया, शिकायत मिली थी कि ग्राम मोरगा थाना परवलिया सड़क पर अवैध उत्खनन हो रहा है। जेसीबी सरकारी जमीन पर खुदाई कर रही थी। वहीं दो डंपर अवैध परिवहन। ये तीनों वाहन चंदूखेड़ी निवासी अर्जुन मीणा पिता राजमल मीणा के हैं। जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन पर अर्जुन मीणा के खिलाफ प्रकरण दर्द किया है। तीनों वाहनों को जब्त करके परवलिया सड़क पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें