राजधानी की सीमा से ग्राम मिथिलापुरी कुठार में भव्य कलश यात्रा के बाद श्रीराम कथा शुरू हुई। माता वेदरी में पांच दिवसीय श्रीराम कथा के पहले दिन श्रीराम, सीता, हनुमानजी के चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित की गई। कार्यक्रम में पं. श्याम स्वरूप, कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र शर्मा तथा विद्या भारती संगठन के मंत्री निरंजन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति थे। वहीं कलश यात्रा एवं माता वेदरी में पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह, मंडी उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ किसान नेता सूरजसिंह मारण, मनोज वशिष्ठ, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना हिम्मतसिंह गोयल, एसके ज्वैलर्स के संचालक श्री गर्ग, पं. दीपक तिवारी सहित रुपेश विश्वकर्मा, नारायण चौहान, रामदयाल लहरपुरे, रामजीवन मीना, पदमसिंह ठाकुर, सरल भार्गव, कन्हैयालाल मारण, नरेश शर्मा, धनीराम लोधी, राजमल मीना, वीरेंद्र यादव, हरनाम सिंह, प्रमोदकुमार मीना, देवीदयाल नामदेव, भीकमसिंह लोधी, बदामीलाल मीना, ओमप्रकाश कुशवाह, हनुमत मेवाड़ा, राकेश दीक्षित, हरभजन मीना अग्निहोत्री, वृंदावन मीना अग्निहोत्री, रामबाबू मीना सहित अन्य उपस्थित थे।
-२१ कन्याओं ने किया पूजन
कलश यात्रा में २१ कन्याएं सिर पर कल लेकर चल रही थीं। शोभायात्रा कुठार मिथिलापुरी स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर से निकाली गई। सभी 21 कन्याओं ने एक ही वेशभूषा थी। कलश यात्रा में डीजे बैंड और आकर्षक झांकी के साथ लगभग दो हजार महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
-२१ कन्याओं ने किया पूजन
कलश यात्रा में २१ कन्याएं सिर पर कल लेकर चल रही थीं। शोभायात्रा कुठार मिथिलापुरी स्थित श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर से निकाली गई। सभी 21 कन्याओं ने एक ही वेशभूषा थी। कलश यात्रा में डीजे बैंड और आकर्षक झांकी के साथ लगभग दो हजार महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें