रविवार, 17 मार्च 2013

अंत्योदय मेला आज

-चार लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभान्वित
भोपाल। 
भेल दशहरा मैदान में रविवार को अंत्योदय मेला आयोजित किया गया है। इसमें करीब 4 लाख 27 हजार हितग्राही लाभान्वित होंगे। कलेक्टर निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हितग्राहियों को सामग्री एवं सेवाओं के तौर पर 125 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति हो गई है। मेला-स्थल पर हितग्राहियों को सामग्री तथा राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। मेले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया जा रहा है, जिसमें हितग्राही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामान्य एवं गंभीर बीमारियों (कैंसर) की जांच करा सकते हैं। शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजनांतर्गत बीपीए परिवारों के हितग्रहियों का पंजीयन तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण योजनांतर्गत दवा वितरित की जाएगी। मेला आयोजन से पूर्व शनिवार को कलेक्टर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जिसे जो काम सौंपा गया है, उसको वह ठीक तरह से समझ ले। हितग्राही परेशान नहीं हो, इस बात का ध्यान रखना है। उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह, एडीएम उमाशंकर भार्गव, बसंत कुर्रे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें