शनिवार, 9 मार्च 2013

शराब दुकान पर हेप्पीनेंस की तैयारी

-आबकारी विभाग कर रहा ग्राहकों को लुभाने की व्यवस्था 
शराब की दुकान पर करेंगे फीलगुड
हेमन्त पटेल, भोपाल। 
दिल्ली की तरह मप्र आबकारी विभाग ने भी वाइन शॉप को अपडेट करने की तैयारी कर ली है। ये दुकानें चचा-चक तो होंगी ही साथ ही ग्राहकों को दुकान के कर्मचारी 'जय हिन्द' वाक्य से अभिवादन करेंगे। यह कर्मचारी पूरी तरह डे्रस में होंगे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। 
इन दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला आबकारी विभाग ने राजधानी की सभी ९० शराब दुकानों को नया रंग-रूप देने की परियोजना पर काम शुरू किया है। इसके तहत शराब की बोतलों को 2-डी बार कोडिंग की आधुनिक पहचान से लैस किया जाएगा। केवल दुकानें को नया क्लेवर ही नहीं दिया जाएगा, बल्कि यहां के कर्मचारी भूरे रंग की पैंट, पूरी बाजू की पुलओवर, ब्लेजर, बगैर बाजू वाली काली जैकेट व खास किस्म की टोपी लागाए दिखेंगे। आबकारी विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में करीब 286 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। वहीं इस बार ९० में ८८ शराब दुकानों यथावत ठेका हुआ, जिससे सरकार के खाते में 327 करोड़ रुपए आए। वहीं दो दुकानों के संचालकों ने दुकानें पुन: आवंटित किए जाने का आवेदन नहीं दिया। अब इन दो दुकानों काछीपुरा और ऐशबाग की निलामी 7 मार्च को की जाएगी। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में देशी शराब की 46 और विदेशी शराब की 44 दुकानें हैं। पहले आबकारी विभाग वर्तमान में दुकानों का संचालन कर रहे ठेकेदारों को ही 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर ठेका लेने का ऑफर देता है। 

-क्या है २-डी बार कोडिंग 
मिली जानकारी के अनुसार बोतलों को २-डी बार कोडिंग दी जाएगी। मतलब आबकारी विभाग की टीम ऐसी तमाम कंपनियों की अंग्रेजी शराब जिनकी मांग ज्यादा है और जो कीमत में भी ज्यादा है को कोड दिया जाएगा। हालांकि ये कोड दुकानदारों के लिए होगा। आम व्यक्ति इन्हें समझने में मुश्किल महसूस कर सकते हैं, फिर भी दुकानों के साईड में ये लिस्ट चस्पा की जाएगी। स्कोच, बकॉडी सहित अन्य महंगी दारू की दुकानों को २-डी के तहत प्रथम श्रेणी में रखा जाएगा। 

-जय हिन्द क्यों
जय हिन्द का संबोधन देश भक्ति की भावना दर्शाना है। जिला आबकारी विभाग के उपायुक्त एनके चौबे ने बताया, मिलेट्री में जवानों को शराब परोसने के दौरान जय हिन्द का संबोधन किया जाता है। इससे दिल में ये भी फील होता है कि खुद के साथ देश के सम्मान का ख्याल रखें। 

-सुरक्षा व्यवस्था बढग़ी 
प्रदेश में आबकारी अमला बढ़ाने का प्रस्ताव पूर्व में ही शासन को भेजा जा चुका है। जिलों के हिसाब से भर्ती होगी। बल आने के बाद जिले के अंतर्गत आने वाली दुकानों के हिसाब से जवानों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

-नया होगा इंटीरियर 
शराब दुकानों-बार, आहतों में नया इंटीरियर होगा। खास तौर पर आहतों में विज्ञापन कंपनी के भद्दे पोस्टर बेनरों की अपेक्षा शालीन पोस्टर लगाने होंगे। ऐसे किसी भी विज्ञापन जिनमें अश्लीलता झलकती हो लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इंटीरियर में क्या बदलाव हों इस को लेकर विभाग विचार कर रहा है। 

-बारिश में देंगे संदेश 
आबकारी विभाग का अमला बारिश के शुरुआत में ही 'सुंदर भोपाल, स्वच्छ भोपालÓ के नारे वाले पोस्टर चस्पा करेगा। पंप्लेट भी बांटे जाएंगे, वहीं कुछ स्थानों पर बोर्ड भी लगाए जाएंगे। बारिश में स्वच्छा और ग्रीनरी के संदेश लिए फोल्डर भी बांटे जाएंगे। 

-भांग से राजस्व में बढ़ोत्तरी 
राजधानी की भांग दुकानों से बीते वित्तीय वर्ष में इन दुकानों से करीब 65 लाख रुपए राजस्व मिला था। वित्तीय वर्ष 2013-14 में आबकारी विभाग ने भांग दुकानों के ठेके की प्रक्रिया की गई है। इस बार इन दुकानों का ठेका 10 प्रतिशत अधिक राशि पर दिया जाएगा। शराब दुकानों की तरह ही पहला मौका वर्तमान में दुकानदारों को दिया जाएगा। इसके बाद निलामी प्रक्रिया होगी। 

-वर्जन 
हम बीते वर्ष ही यह व्यवस्था दुकान संचालकों की सहमति से शुरू कर चुके हैं। अब जिले की सभी दुकानों में कर्मचारी 'जय हिन्दÓ से ग्राहकों का अभिवादन करेंगे। इन कर्मचारियों की खास पोशाक होगी। 
एनके चौबे, उपायुक्त, जिला आबकारी विभाग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें