मंगलवार, 5 मार्च 2013

शिवपुरी में धारा 144, स्थिति तनावपूर्ण

-उत्सव की हत्या के बाद बंद रहे बाजार, अफसरों ने संभाली कमान
शिवपुरी। 
जिले में 11 वर्षीय छात्र उत्सव का सोमवार शाम शव मिलने के बाद से आक्रोशित भीड़ बेहाबू हो गई है। मंगलवार सुबह भीड़ ने पोहरी एसडीओपी की जीप में आग लगा दी। हालांकि हालात को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार रात से ही शहर में निषेधाज्ञा लगा दी थी। फिलहाल स्थिति काबू में बताई गई है।
     जानकारी के अनुसार व्यवसायी कमल गोयल का पुत्र उत्सव तीन दिन पहले लापता हो गया था। कल देर शाम उसका शव नगर से कुछ दूर जंगल में मिला। इस सूचना के बाद लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर आया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए एटीएम, कोतवाली और पुलिस सहायता केंद्र में तोडफ़ोड़ दी। लोगों ने माधव चौराहे पर तत्कालीन सिंधिया रियासत के महाराजा माधवराव सिंधिया-प्रथम की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने सीमित बल के बावजूद स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और लाठीचार्ज के बाद अश्रु गैस के गोले छोड़े तथा हवाई फायरिंग भी की। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी किसी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और खुद गश्त कर रहे हैं। डीआईजी हरीसिंह यादव शिवपुरी में डेरा डाले हुए हैं। इस बीच प्रशासन और पुलिस के अधिकारी एनाउंस कर शहर में नागरिकों से शांति की अपील करते रहे। पुलिस ने बालक के शव का पीएम नरवर स्वास्थ्य केंद्र पर ही कराया था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बालक का दाह संस्कार किया।
    प्रारंभिक पड़ताल मे पता चला था कि फिरौती के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। जब फिरौती नहीं मिली तो हत्या कर दी। पुलिस ने उत्सव की हत्या के आरोप में पांच आरोपी अकील खां पुत्र वकील खां (23) , फिरोज खां पुत्र बाबू खंा (23), शाकिर खां निवासी शिवपुरी सभी निवासी शिवपुरी एवं गोविंद यादव, नंदू नाई निवासी झांसी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। अकील खां और फिरोज खां को गिरतार कर लिया है। अकील हेप्पीडेज स्कूल का ड्रायवर है और घटना का मास्टरमाइंड है।

थाने में लगाई आग, बाजार बंद रहे
हत्याकांड के विरोध में जिले के सभी व्यापारियों ने बाजार बंद कराया। दिन भर पुलिस प्रशासन से उपद्रवियों की झड़प होती रही। उपद्रवियों ने मीडिया और नेताओं पर भी ूाब हाथ साफ किए। पुलिस ने करीब 500 लोगों के खिलाफ उपद्रव मचाने का मामला दर्ज किया है। जिले के बैराढ़ कस्बे में नागरिकों ने थाने का घेराव किया और आग लगा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें