मंगलवार, 19 मार्च 2013

पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए संगोष्ठी आयोजित करेगा,भोपाल

पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री 23 मार्च को खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिये प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता एवं पूर्ति विषय पर होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित करेगा।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (तकनीकी शिक्षा) अजीता वाजपेयी पाण्डे, अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि उत्पादन) एम.एम. उपाध्याय तथा एम.पी. एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष रामकिशन चौहान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। 
इस संबंध में आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के रीजनल डायरेक्टर आर.जी. द्विवेदी ने बताया कि मध्यप्रदेश में कृषि पर आधारित लगभग 850 उद्योग संचालित हैं जो फूड प्रिजर्वेशन, सीरियल्स प्रोसेसिंग, ऑयल टेक्नालॉजी, डेयरी टेक्नालॉजी, शुगर टेक्नालॉजी, कन्फेक्शनरी, फिश प्रोसेसिंग व मीट प्रोसेसिंग आदि क्षेत्र से संबंधित हैं। इन उद्योगों की प्रसंस्करण तकनीकी, प्रिजर्वेशन तकनीकी की विषयवस्तु विशेषज्ञों की सतत आवश्यकता होती है। इस संगोष्ठी में इन क्षेत्रों में मौजूद मानव संसाधन की आवश्यकता एवं पूर्ति के संबंध में विस्तार से चर्चा की जायेगी। संगोष्ठी में इस क्षेत्र से जुड़े उद्योगकर्मी, सलाहकार, तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान तथा अन्य विशेषज्ञ अपने विचार व्यक्त करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें