शनिवार, 9 मार्च 2013

ब्रेस्ट कैंसर: २२ से २२ अप्रैल तक लगेगा शिवर,भोपाल

राजधानी में 20 से 22 अप्रैल तक बेस्ट कैंसर आपरेशन शिविर लगाया जाएगा। इस संबंध में संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रवीण गर्ग ने कार्यशाला में भाग ले रहे संभाग के सभी डाक्टरर्स से कहा, जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल में बेस्ट कैंसर आपरेशन शिविर में लगाया जाएगा। वे सुनिश्चित करें कि किस तरह से उनके क्षेत्र के बे्रस्ट कैंसर मरीज शिविर में पहुंचेंगे। इसके लिए जरूरी है कि वे अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दे ताकि वे ब्रेस्ट कैंसर मरीजों का प्रापर सर्वे कर सकें। कार्यशाला में कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी राकेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। वहीं भोपाल संभाग के रायसेन , विदिशा, राजगढ, सीहोर और भोपाल जिलों के विकासखण्ड के बीएमओ डाक्टरर्स ने भाग लिया। विकासखण्ड के इन डाक्टरर्स को इन्दौर कैन्सर फाउन्डेशन के कैन्सर सर्जन डाक्टर दिगपाल धारकर डाक्टर बी डेम्बानी सहित अन्य डाक्टरर्स ने ब्रेस्ट कैंसर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं विकासखण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम को ब्रेस्ट कैन्सर के बारे में 3 से 6 अप्रैल तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ये प्रशिक्षित कार्यकर्ता क्षेत्र में 10 से 16 अप्रैल तक सर्वे कर कैन्सर प्रभावितों की सूची तैयार कर बीएमओ को सौंपेंगे। जिन मरीजों की कैंसर की पुष्टि होगी, उनका आप्रेशन जेपी चिकित्सालय में आयोजित शिविर में किया जाएगा। कार्यशाला में संभागीय उपायुक्त विकास सीएल डोडियार, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. एचआर जागड़े, सीएमएचओ डॉ. पंकज शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ. वीणा सिन्हा, एसडीएम रितु चौहान व विकासखण्डों के बीएमओ चिकित्सक मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें