शनिवार, 16 मार्च 2013

कॉलेजों में दर्ज होगी युवाओं की पहचान

-प्रदेश भर के महाविद्यालयों को निर्देश जारी 
भोपाल। 
युवा मतदाताओं को मतसूची में जोडऩे अब कॉलेजों में अभियान चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 18 वर्ष के सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडऩे व युवा मतदाताओं को जागरुक करने के लिए स्वीप प्लान लागू किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसको लेकर प्रदेश के सभी महाविद्यालय को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 
14 मार्च को जारी आदेश के तहत कॉलेजों में ही एक मतदाता बूथ स्थापित किया जाएगा। जहां युवाओं के नाम फार्म-६ में भर कर जमा किए जाएंगे। इन फार्म को तहसील-कलेक्टर कार्यालय में कराना जमा कराया जाएगा। महाविद्यालय इन विद्यार्थियों का डाटाबेस तैयार करेगा। खास तौर इसमें उन्हें शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की होगी। इसके बाद वह ऐसे विद्यार्थियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का काम करेगा। 

-ऐसे होगा काम 
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुसार अनुसार विभाग ने महाविद्यालयों को निर्देश दिए कि जिनकी आयु जनवरी २०१३ को १८ वर्ष हो गई हो, उन्हें फार्म-6 उपलब्ध कराएं। विभाग ने जारी आदेश में कहा है, इससे पहले इनका डाटाबेस तैयार किया जाए, जिससे जिला प्रशासन के बूथ लेवल ऑफिसरों को मशक्कत न करना पड़े। हालांकि ऐसा न होने पर इन विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनका फार्म भरवाकर कलेक्टर या तहसील कार्यालय में जमा कराने के निर्देश भी दिए हैं। 

-नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी 
महाविद्यालय के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि एनसीसी और एनएसएस के जरिए जागरुकता अभियान चलाया जाए। यह भी ध्यान दिया जाए कि विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय स्टॉफ और उनके परिवार के नाम भी मतदाता सूची में है या नहीं। विभाग ने महाविद्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश भी जारी किए है। यह नोडल अधिकारी संबंधित प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और इसकी रिपोर्ट क्षेत्रीय स्तर पर अतिरिक्त संचालकों को समय-समय पर रिपोर्ट देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें