
राजस्व अधिकारियों से श्री वरवड़े ने कहा, जहां बस्तियां निचले इलके में है व स्लम एरिया है वहां आसपास के नालों की सफाई कराई जाए। जहां नाले चौक होते हैं उन पर विशेष ध्यान दें यह कार्य स्थानीय निकाय के अधिकारियों से समन्वय बनाकर किया जाए। उन्होंने कहा, जर्जर और जीर्ण शीर्ण मकानों को चिन्हित करें और इनमें यदि कोई रहवासी हैं तो उनके जान माल की सुरक्षा के लिए उनको सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराएं। बैठक में कमिश्नर नगर निगम विशेष गढपाले, एडीएम बसंत कुर्रे और बीएस जामौद सहित सभी वित्तों के एसडीएम और तहसीलदार मौजूद थे। इस दौरान श्री वरवड़े ने राजस्व अधिकारियों से मतदाता निर्वाचक नामावली में सही प्रवृष्टि के लिए डोर टू डोर सर्वे कराने को कहा। उन्होंने कहा मतसूची में कहीं गलती है तो उसे समय रहते दुरस्त किया जाए।
...दी श्रद्धांजलि
बैठक से पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी.धर्माराव के निधन पर कलेक्टर श्री वरवड़े सहित सभी अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें