सोमवार, 3 जून 2013

शिव का किया अभिषेक , भोपाल

ग्राम मुबारकपुर में जन कल्याण एकादश कंडीय श्रीशिव प्राण-प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ के चलते रविवार को भगवान शिव का जल अभिषेक किया गया। इसी के साथ हरदौल बाबा की मूर्तियों का विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण पूजन अर्चन हुआ। 
विद्वान पंडितों ने इस पूजा को संपन्ना कराया। इससे पहले भगवान शिव को नगर का भ्रमण कराया गा। सरपंच जगदीश मीना ने कहा, जन कल्याण एकादश कुण्डीय श्रीशिव प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ में भगवान शिव का जल अभिषेक पूजन हवन, देवस्नपन् स्थोदिय, शोभा यात्रा शयन के साथ कथावाचक पंडित चैतन्यस्वरूप महाराज उज्जैन वालों के श्रीमुख से भागवत कथा अमृत का पान कराया जा रहा है। यज्ञ संरक्षक बालसंत बालकदास महाराज के निर्देशन में यज्ञाचार्य पं. अरविंद पचैरी के साथ 21 ब्रा हणों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया जा रहा है, जिसका सोमवार 3 जून को सुबह 10 बजे कलश स्थापना, भगवान शिव एवं हरदौल की प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजे और यज्ञ में पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण भण्डारे के साथ समापन होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें