नर्मदा घाटी के ओम्कारेश्वर, इंदिरा सागर, महेश्वर, अपर बेदा और मान बांध के प्रभावित अब २८ जून को राजधानी में जुट प्रदर्शन करेंगे। बीते 3 दिनों से नर्मदा घाटी में लगातार हो रही बारिश के बाद यहां बोवनी शुरू हो गई है, जिसके चलते किसानों ने यह फैसला लिया है। इससे पहले यह आंदोलन 18 जून से होने वाला था। अब 28 से 2 जुलाई तक किसान राजधानी में डेरा डालेंगे। यह अपने पुनर्वास के अधिकारों की मांग के लिए मांग करेंगे। इस सत्याग्रह में घाटी के खंडवा, हरदा, देवास, खरगोन, धार आदि जिलों से हजारों प्रभावित भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें