सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक मोहन वी टांकसाले ने कोयम्बतूर में आरवीएस गु्रप ऑफ एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूशनल के विशाल कैम्पस में बैंक द्बारा स्थापित की गई बैंकर्स क्योशेंट एकेडमी का उदघाटन किया। बैंकर्स क्योशेंट एकेडमी बीएफएस स्पेस पर केन्द्रित एक कौशल विकास संगठन है जो कि बैंकर्स क्योशेंट एकेडमी एवं आरवीएस शैक्षणिक समूह द्बारा प्रवर्तक किया गया है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं बैंकर्स क्योशेंट एकेडमी ने सेन्ट्रल बैंक की मानव शक्ति के कौशल एवं दक्षता अभिवृद्बि के लिए आपस में हाथ मिलाया है। इसकी शुरूआत बैंक ने अपने नये भर्ती परिवीक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने से की। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक मोहन वी टांकसाले, सेन्ट संस्कृति की चेयर पर्सन श्रीमती नन्दिनी टांकसाले, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक जीएमपलांकार एवं बी अकबरअली आंचलिक प्रबन्धक, एमवी नैयर, निदेशक बीक्यू एकेडमी, आरवीएस समूह के अध्यक्ष डा. केवी कुपूस्वामी भी साथ दिखाई दे रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें