मंगलवार, 5 मार्च 2013

सुरूर होगा २५ प्रतिशत होगा महंगा-मदहोशी होगी २५ फीसदी महंगी

-500 की बोतल मिलेगी 625 में
-एक अप्रैल से लागू होंगी नई दरें 
भोपाल। 
सुरूर चाहने वालों के लिए ये झटका देने वाली खबर हो सकती है। दरअसल, सरकार के बाद अब ठेका संचालक इनकी कीमतों में २५ प्रतिशत तक वृद्धि की तैयारी में हैं। ऐसा होता है तो ५०० रुपए की बोतल ६२५ रुपए में मिलेगी। 
प्रदेश सरकार द्वारा पांच प्रतिशत वैट और नया ठेका २० फीसदी महंगा किए जाने के बाद दुकान संचालकों ने ताम पदार्थ महंगे करने का प्रस्ताव दिया है। अब गेंद सरकार के पाले में इस मंजूरी मिलती है तो १ अप्रैल से नई दरों पर देशी-विदेश और बीयर महंगी मिलेगी। 
सरकार को दिए प्रस्ताव में ठेका संचालकों ने कहा है, ठेके के पुन: संचालन के लिए 20 प्रतिशत अधिक राशि चुका लायसेंस मिला है। ऐसे में पुरानी दरों पर बिक्री करने से मैंटेनेन्स का खर्चा भी नहीं निकलेगा। उल्लेखनीय है शहर में 90 दुकानों में से 88 दुकानों ने 20 प्रतिशत अधिक राशि दे पुन: ठेकेदारी ली। हालही में मप्र सरकार ने शराब पर पांच प्रतिशत वैट लगाने की घोषणा की है। दूसरी ओर दोबारा ठेका लेने पर 
ठेकेदार हर साल कीमत में 10 प्रतिशत का इजाफा करते ही थे। लेकिन अब 25 फीसदी तक इजाफा करना चाहते हैं। अब अगर सरकार इसे हरी झंडी देती है तो बीते डेढ़ दशकों में पहली बार तरल नशे में इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी होगी। 

-20 प्रतिशत वृद्धि थी प्र्रस्तावित 
जिले में एक अप्रैल से देशी और विदेशी शराब के दामों में 20 प्रतिशत की वृद्धि होना तो तय था, वहीं 5 प्रतिशत वैट लगने के बाद अब 25 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। दरअसल आबकारी विभाग ने गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 20 प्रतिशत अधिक कीमतों पर शराब के ठेकों की नीलामी की है। यह लगातार चौथा साल है जब शराब की कीमतें बढ़ रही है। अ ाी तक शराब ठेकेदार 20 प्रतिशत महंगा ठेका लेने के बाद  ाी 10 से 12 प्रतिशत तक ही कीमतें बढ़ाते थे। लेकिन इस बार यह आंकड़ा गत वर्षों की अपेक्षा सबसे अधिक होगा। 

...और वैट बढ़ाने की भी तैयारी! 
शहर के ठेका संचालकों की माने तो प्रत्यक्ष रूप से वैट में बढ़ोत्तरी की संभावना है। नाम न देने की शर्त पर एक ठेकेदार संचालक ने बताया, सरकार १ अप्रैल से शराब की खरीदी पर 5 प्रतिशत वैट लगाएगी। लेकिन बिक्रेता के पास आते आते तक यह बढ़कर आठ प्रतिशत हो जाएगा। इसी के चलते इसका असर वित्तीय वर्ष 2013-14 में खरीदी-बिक्री पर पड़ेगा। 

-वर्जन 
ठेका संचालकों ने दरों में वृद्धि का कोई प्रस्ताव दिया है, यह मेरी लिखित जानकारी में तो नहीं है। हां! सुना जरूर है, लेकिन प्रस्ताव को मंजूरी देने का काम शासन का है। 
एनके चौबे, उपायुक्त, जिला आबकारी विभाग 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें