रविवार, 15 सितंबर 2013

स्काउट गाइड के बच्चे बने जन-जागरण दूत,भोपाल

स्काउट गाइड के बच्चे नेत्रदान करने का संदेश जन-जन तक पहुंचाने अग्र दूत बने हुए हैं। कार्यवाहों की भूमिका निभाने वाले ऐसे बच्चों को कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सम्मानित किया। 
इन छात्र-छात्राओं ने 26 अगस्त से 8 सितम्बर तक चले 27 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े में बच्चों ने चित्रकला, निबंध, स्लोगन आदि कार्यक्रम के जरिए सकारात्क संदेश दिया। इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठतम प्रस्तुति देने वाले बच्चों को टीटी नगर के कमला नेहरू स्कूल में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक विशाल रैली को भी कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाई। 

करें नेत्रदान 
कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा, हमें नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए और हर नागरिक को नेत्रदान करना चाहिए। इस संबंध में जन-जागरूकता की बहुत जरूरत है। हम सबको अपनी जिम्मेदारी मानकर नेत्रदान करने के संबंध में जन-जागरूकता बढ़ाने का कार्य करना है और नेत्रदान कराना है।

यह स्कूल हुए शामिल
नेत्रदान जन-जागरण रैली में रेल्वे बाल मंदिर भोपाल,शासकीय कन्या उमावि बरखेडी जहाँगीराबाद, शासकीय नवीन उमावि गांधीनगर, शासकीय जहांगीरिया उमावि हाई स्कूल बरखेड़ा नाथू, अशासकीय दीपमाला परागनी संस्कार स्कूल, शासकीय नवीन उमावि, ओल्ड केम्पियन सरोजिनी नायडू उमावि, शासकीय कन्या एम.एल.बी. बरखेड़ा, भेल भोपाल, निर्मल मीरा स्कूल भोपाल, सरोजिनी नायडू गाइड कंपनी, विजयंत स्काउट दल, जीवन मित्र स्काउट दल, शासकीय कमला नेहरू उमावि टीटी नगर के 200 से अधिक स्काउट-गाइड ने बैड के साथ शानदार रैली में भाग लिया। रैली कमला नेहरू विद्यालय से प्रारंभ होकर डाकघर रंगमहल चौराहा, पुलिस थाना टीटी नगर, अपेक्स बैंक चौराहे वापिस विद्यालय प्रांगण पहुंची। 

इन्हें मिला पुरस्कार   
श्रेष्ठतम प्रस्तुति देने पर जन-जागरण निबंध प्रतियोगिता के लिए शासकीय मॉडल स्कूल बैरागढ़ के आशीष सिंह चौहान प्रथम, शासकीय मॉडल स्कूल शाहाजहांनाबाद के गोविन्द विश्वकर्मा लितीय और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय बरखेड़ा भेल की छात्रा भानू सत्तानी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में शासकीय कमला नेहरू स्कूल टीनशेड भोपाल की छात्रा नेहा विश्वकर्मा प्रथम, अतिथि शर्मा दूसरे स्थान पर तथा सरोजिनी नायडू ओपन टीम भोपाल की आयुशिनी बाधवा को तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में शासकीय विद्यालय गांधीनगर की छात्रा संगीता राजपूत पहले, दीपमाला परागनीशंकर पब्लिक स्कूल की छात्रा शिखा राजपूत दूसरे और शासकीय स्कूल जहांगीरिया के छात्र आसिफ शेख तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम में संगठन आयुक्त स्काउट प्रकाश दिशोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी सीएम उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज शुक्ला, स्काउट गाइड के विजय आम्बेकर और स्वास्थ्य विभाग के  डा. केके अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें