-नए परिषद हाल का निर्माण अंतिम चरण में
-अगली बैठक नए हाल में होने की संभावना
भोपाल। आने वाले समय में नगर निगम परिषद की बैठक विधानसभा की तर्ज पर होगी। इसके लिए हबीबगंज स्थित नए बस स्टैण्ड पर परिषद हाल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण का काम अंतिम चरण में है। सिविल से जुड़े सभी काम हो चुके हैं। अब वहां पर इलेक्ट्रिक फिटिंग और फर्नीचिंग का काम चल रहा है। इस हाल के निर्माण होने के बाद भोपाल निगम परिषद की बैठक देश की इकलौती हाईटेक होगी। बताया जाता है कि निगम की आगामी बैठक अब इसी नए हाल में होगी।
कुशाभाई ठाकरे अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भवन में ननि परिषद बैठक के लिए अत्याधुनिक 'सदनज़् का निर्माण किया जा रहा है। जहां करीब 200 लोगों के बैठने हेतु अत्याधुनिक बैठक कक्ष का निर्माण कार्य जारी है। इसकी लागत सवा तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। बैठक कक्ष में विधानसभा की तरह प्रत्येक सदस्य के टेबल पर बोलने के लिए माइक और कैमरा फिट रहेगा। माइक की आवाज न सिर्फ बैठक हाल में बल्कि महापौर कक्ष, अध्यक्ष कक्ष, नेता प्रतिपक्ष कक्ष, आयुक्त कक्ष एवं पार्षद दलों के कमरों में विधानसभा की तर्ज पर सुनाई देगी। इसके अलावा बैठक परिसर में सदस्यों की टेबलों पर लगे कैमरे पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को उनके कक्ष में जीवंत प्रसारण करेंगे। आधुनिक बैठक परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार पर एक ऐसी मशीन लगाई जा रही तो जिसमें अंगूठा लगाने पर ही द्वार खुलेगा। इसके लिए प्रत्येक सदस्य एवं अधिकारी का अंगूठा चिन्ह पूर्व से ही मशीन में फिक्सड कर दिया जाएगा।
पत्रकार दीर्घा सेकंड लोर पर
विधानसभा की तरह निगम परिषद के हाल में भी पत्रकारों के बैठने की अलग सुविधा दी जा रही है। सेकंड लोर स्थित इस दीर्घा में टीवी और साउंड की अलग से व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रेस रूम तथा समाचार प्रेषक हेतु फैक्स एवं टेलीफोन की सुविधा भी प्रदान करने की योजना तैयार की जा रही है।
कमाई भी होगी
निगम सूत्रों का यह भी कहना है कि परिषद की बैठक के लिए की जा रही आधुनिक व्यवस्था अन्य कंपनियों अथवा शासकीय एवं अद्वर्शासकीय विभागों को भी मुहैया कराई जा सकती है। लेकिन परिषद बैठक को छोड़ अन्य किसी संस्था की बैठक के लिए अंगूठा लगाने वाली व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन बैठक करने वाली संस्था चाहे तो उसके लिए भी अंगूठा व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसके लिए बैठककर्ता कंपनी को आमंत्रित सदस्यों के अंगूठा निशान स्वयं आकर देने होंगे।
नए हाल में आएगा परिषद का नया बजट
हालांकि परिषद हाल का निर्माण अभी अस्सी प्रतिशत ही पूरा हो सका है। इसके बाद भी यह कहा जा रहा है कि निगम का अगला बजट इसी नए हाल में आएगा। इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है उसके अनुसार इसी माह विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाले है। ऐसे में परिषद की बैठक होने का सवाल ही नहीं उठता। उसके बाद नई सरकार बनेगी। तब तक निगम का बजट सत्र आ जाएगा। निगम प्रशासन की कोशिश है कि बजट सत्र के पूर्व हाल का निर्माण कार्य स पन्न हो जाए।
-अगली बैठक नए हाल में होने की संभावना
भोपाल। आने वाले समय में नगर निगम परिषद की बैठक विधानसभा की तर्ज पर होगी। इसके लिए हबीबगंज स्थित नए बस स्टैण्ड पर परिषद हाल का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण का काम अंतिम चरण में है। सिविल से जुड़े सभी काम हो चुके हैं। अब वहां पर इलेक्ट्रिक फिटिंग और फर्नीचिंग का काम चल रहा है। इस हाल के निर्माण होने के बाद भोपाल निगम परिषद की बैठक देश की इकलौती हाईटेक होगी। बताया जाता है कि निगम की आगामी बैठक अब इसी नए हाल में होगी।
कुशाभाई ठाकरे अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भवन में ननि परिषद बैठक के लिए अत्याधुनिक 'सदनज़् का निर्माण किया जा रहा है। जहां करीब 200 लोगों के बैठने हेतु अत्याधुनिक बैठक कक्ष का निर्माण कार्य जारी है। इसकी लागत सवा तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। बैठक कक्ष में विधानसभा की तरह प्रत्येक सदस्य के टेबल पर बोलने के लिए माइक और कैमरा फिट रहेगा। माइक की आवाज न सिर्फ बैठक हाल में बल्कि महापौर कक्ष, अध्यक्ष कक्ष, नेता प्रतिपक्ष कक्ष, आयुक्त कक्ष एवं पार्षद दलों के कमरों में विधानसभा की तर्ज पर सुनाई देगी। इसके अलावा बैठक परिसर में सदस्यों की टेबलों पर लगे कैमरे पदाधिकारियों एवं अधिकारियों को उनके कक्ष में जीवंत प्रसारण करेंगे। आधुनिक बैठक परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार पर एक ऐसी मशीन लगाई जा रही तो जिसमें अंगूठा लगाने पर ही द्वार खुलेगा। इसके लिए प्रत्येक सदस्य एवं अधिकारी का अंगूठा चिन्ह पूर्व से ही मशीन में फिक्सड कर दिया जाएगा।
पत्रकार दीर्घा सेकंड लोर पर
विधानसभा की तरह निगम परिषद के हाल में भी पत्रकारों के बैठने की अलग सुविधा दी जा रही है। सेकंड लोर स्थित इस दीर्घा में टीवी और साउंड की अलग से व्यवस्था रहेगी। इसके लिए प्रेस रूम तथा समाचार प्रेषक हेतु फैक्स एवं टेलीफोन की सुविधा भी प्रदान करने की योजना तैयार की जा रही है।
कमाई भी होगी
निगम सूत्रों का यह भी कहना है कि परिषद की बैठक के लिए की जा रही आधुनिक व्यवस्था अन्य कंपनियों अथवा शासकीय एवं अद्वर्शासकीय विभागों को भी मुहैया कराई जा सकती है। लेकिन परिषद बैठक को छोड़ अन्य किसी संस्था की बैठक के लिए अंगूठा लगाने वाली व्यवस्था को बंद कर दिया जाएगा। लेकिन बैठक करने वाली संस्था चाहे तो उसके लिए भी अंगूठा व्यवस्था लागू की जा सकती है। इसके लिए बैठककर्ता कंपनी को आमंत्रित सदस्यों के अंगूठा निशान स्वयं आकर देने होंगे।
नए हाल में आएगा परिषद का नया बजट
हालांकि परिषद हाल का निर्माण अभी अस्सी प्रतिशत ही पूरा हो सका है। इसके बाद भी यह कहा जा रहा है कि निगम का अगला बजट इसी नए हाल में आएगा। इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है उसके अनुसार इसी माह विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाले है। ऐसे में परिषद की बैठक होने का सवाल ही नहीं उठता। उसके बाद नई सरकार बनेगी। तब तक निगम का बजट सत्र आ जाएगा। निगम प्रशासन की कोशिश है कि बजट सत्र के पूर्व हाल का निर्माण कार्य स पन्न हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें