राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात शिक्षाविद और गोल्ड मेडलिस्ट नेत्रहीन डॉ. विनोद आसूदानी ‘अर्थ से अर्थबोध’ विषय पर बोलेंगे।
कार्यक्रम 8 सितंबर को मानस भवन में होगा। मां सेवा न्यास की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार रुंगटा (नेत्रहीन) को स्व. आरसी अग्रवाल, सीनियर एडवोकेट स्मृति सम्मान दिया जाएगा। न्यास के सचिव जगदीश छावानी ने बताया, शाम 6 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में उद्बोधन एवं सम्मान के अलावा आधे घंटे का प्रश्न काल होगा। इसमें श्री आसुदानी श्रोतओं के प्रश्नों के जवाब देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस अभय के. गोहिल (सेवा निवृत्त हाईकोर्ट जज) होंगे। उल्लेखनीय है कि न्यास का यह दूसरा वर्ष है। बीते साल आसूदानी ने सीमा रेखा से बाहर विषय पर लेक्चर दिया था। शिक्षा के क्षेत्र में आसूदानी सहित उनके परिजनों ने कुल 32 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। इनमें 11 गोल्ड मेडल डॉ. विनोद आसूदानी के नाम से हैं। डॉ. आसूदानी को वर्ष 2010 में अमेरिका से प्रकाशित पत्रिका ने अपने सर्वे में दुनिया के 5 हजार अद्भुद प्रतिभाशाली व्यक्तियों में शामिल किया है। लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड होल्डर डॉ. विनोद आसूदानी बेस्ट काउंसलिंग और बेस्ट साईकोलॉजिस्ट के लिए भी विख्यात हैं।
कार्यक्रम 8 सितंबर को मानस भवन में होगा। मां सेवा न्यास की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार रुंगटा (नेत्रहीन) को स्व. आरसी अग्रवाल, सीनियर एडवोकेट स्मृति सम्मान दिया जाएगा। न्यास के सचिव जगदीश छावानी ने बताया, शाम 6 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में उद्बोधन एवं सम्मान के अलावा आधे घंटे का प्रश्न काल होगा। इसमें श्री आसुदानी श्रोतओं के प्रश्नों के जवाब देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस अभय के. गोहिल (सेवा निवृत्त हाईकोर्ट जज) होंगे। उल्लेखनीय है कि न्यास का यह दूसरा वर्ष है। बीते साल आसूदानी ने सीमा रेखा से बाहर विषय पर लेक्चर दिया था। शिक्षा के क्षेत्र में आसूदानी सहित उनके परिजनों ने कुल 32 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। इनमें 11 गोल्ड मेडल डॉ. विनोद आसूदानी के नाम से हैं। डॉ. आसूदानी को वर्ष 2010 में अमेरिका से प्रकाशित पत्रिका ने अपने सर्वे में दुनिया के 5 हजार अद्भुद प्रतिभाशाली व्यक्तियों में शामिल किया है। लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड होल्डर डॉ. विनोद आसूदानी बेस्ट काउंसलिंग और बेस्ट साईकोलॉजिस्ट के लिए भी विख्यात हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें