रविवार, 8 सितंबर 2013

नुक्कड़ नाटक बताएगा शिक्षा की अहमीयत

-आज 10 नम्बर मार्केट पर होगा कार्यक्रम 
भोपाल। 
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) शिक्षा से विमुख और दूर रहे लोगों को जोड़ने शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक करने जा रहा है। इग्नू के क्षेत्रीय अनुभाग अधिकारी (प्रशासक) सीपी मुरसेनिया ने बताया, यह इग्नू प्रबंधन द्वारा किया जा रहा एक नया प्रयोग है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा की मुख्य धारा से उन लोगों को जोड़ना है जो मजदूर या कामगार वर्ग से हैं। नुक्कड़ नाटक को करने के लिए इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र ने विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों को शामिल किया है। पहला नाटक रीयान इन्टरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी अरेरा कालोनी स्थित 10 नम्बर मार्केट के पास करेंगे। सुबह 8.45 पर नाटक की शुरुआत होती। इसमें इग्नू प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें