कैडर रीस्ट्रक्चरिंग कमेटी की बैठक में 30 कोटियों के पदों में संशोधन पर सहमति
भोपाल।
वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही रेल कर्मचारियों के खुश खबर है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के कैडर रीस्ट्रक्चरिंग पर सहमति जता दी है, इससे 30 कोटियों के पदों का संशोधन होकर भर्ती हो सकेगी।
वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन की मंडल उपाध्यक्ष हेलेन माइकल ने इस बारे में शुक्रवार को मीडिया को बताया कि, बीते दिनों रेलवे बोर्ड की कैडर रि-स्ट्रक्चरिंग कमेटी (संवर्ग पुर्नसंरचना समिति) की बैठक हुई थी। इसमें ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की पुरजोर कोशिशों के नतीजे में 30 कोटियों के विभिन्न पदों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया। इसके नतीजे में गुड्स गार्ड गे्रड पे 4200 के वर्तमान 27 प्रतिशत पदों को बढाकर 50 प्रतिशत, लोको पायलेट गे्रड पे 4200 के 30 प्रतिशत को बढाकर 50 प्रतिशत, कैशियर गे्रड पे 4200 के विद्यमान 85 प्रतिशत को बढाकर 90 प्रतिशत, ड्रेसर गे्रड पे 2800 को 15 प्रतिशत से बढाकर 35 प्रतिशत, स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रे्रड पे 4600 के वर्तमान 47 प्रतिशत को बढाकर 65 प्रतिशत, कुक रनिंग रूम गे्रड पे 2400 के विद्यमान 27 प्रतिशत को बढाकर 40 प्रतिशत, फिजियोथेरेपिस्ट गे्रड पे 4600 के 60 प्रतिशत को बढाकर 75 प्रतिशत, कल्याण निरीक्षक के गे्रड पे 4600 के 50 प्रतिशत को बढाकर 65 प्रतिशत, टायपिस्ट गे्रड पे 4600 के 12 प्रतिशत को बढाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है । इस संवर्ग पुर्नसंरचना से इन सभी कोटियों के कर्मचारियों को पदोन्नति एवं वेतन तथा एरियर्स का लाभ प्राप्त होगा।
भोपाल।
वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही रेल कर्मचारियों के खुश खबर है। रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मचारियों के कैडर रीस्ट्रक्चरिंग पर सहमति जता दी है, इससे 30 कोटियों के पदों का संशोधन होकर भर्ती हो सकेगी।
वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन की मंडल उपाध्यक्ष हेलेन माइकल ने इस बारे में शुक्रवार को मीडिया को बताया कि, बीते दिनों रेलवे बोर्ड की कैडर रि-स्ट्रक्चरिंग कमेटी (संवर्ग पुर्नसंरचना समिति) की बैठक हुई थी। इसमें ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की पुरजोर कोशिशों के नतीजे में 30 कोटियों के विभिन्न पदों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया। इसके नतीजे में गुड्स गार्ड गे्रड पे 4200 के वर्तमान 27 प्रतिशत पदों को बढाकर 50 प्रतिशत, लोको पायलेट गे्रड पे 4200 के 30 प्रतिशत को बढाकर 50 प्रतिशत, कैशियर गे्रड पे 4200 के विद्यमान 85 प्रतिशत को बढाकर 90 प्रतिशत, ड्रेसर गे्रड पे 2800 को 15 प्रतिशत से बढाकर 35 प्रतिशत, स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रे्रड पे 4600 के वर्तमान 47 प्रतिशत को बढाकर 65 प्रतिशत, कुक रनिंग रूम गे्रड पे 2400 के विद्यमान 27 प्रतिशत को बढाकर 40 प्रतिशत, फिजियोथेरेपिस्ट गे्रड पे 4600 के 60 प्रतिशत को बढाकर 75 प्रतिशत, कल्याण निरीक्षक के गे्रड पे 4600 के 50 प्रतिशत को बढाकर 65 प्रतिशत, टायपिस्ट गे्रड पे 4600 के 12 प्रतिशत को बढाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है । इस संवर्ग पुर्नसंरचना से इन सभी कोटियों के कर्मचारियों को पदोन्नति एवं वेतन तथा एरियर्स का लाभ प्राप्त होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें