-इस बार राज्य शासन के खाते में आए 327 करोड़
-नीलामी 7 मार्च को
भोपाल।
राज्य शासन ने शराब ठेकों में बढ़ोत्तरी या कमी नहीं की है, लेकिन जिले की ९० शराब दुकानों में से अब ८८ ही यथावत रहेंगी। दो ने पुन: अनुमति के लिए आवेदन नहीं दिया, जिसके चलते अब इनकी ७ मार्च को निलामी होगी।
सरकार ने चालू वर्ष 2013-14 के लिए ठेका कीमत में 20 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इसी आधार पर आबकारी विभाग ने ठेका कर रहा है। जिले के इन ठेकों से विभाग 327 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में देशी शराब की 46 और विदेशी शराब की 44 दुकानें हैं। पहले आबकारी विभाग वर्तमान में दुकानों का संचालन कर रहे ठेकेदारों को ही 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर ठेका लेने का ऑफर देता है। इस प्रक्रिया में करीब 88 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। दो दुकानें दुकानें काछीपुरा और ऐशबाग ठेके पर नहीं गईं। आबकारी उपायुक्त एनके चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में 333 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। यह लगभग पूरा हो चुका है। अब तक 327 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। यह राशि वित्तीय वर्ष 2012-13 से करीब 53 करोड़ रुपए अधिक है। शासन के खाते में 2012-13 में करीब 286 करोड़ रुपए जमा हुए।
भांग में 10 प्रतिशत बढ़त
शहर में चल रही भांग की दुकाने 5 मार्च को निलाम होंगी। श्री चौबे ने बताया, बीते वित्तीय वर्ष में इन दुकानों से करीब 65 लाख रुपए राजस्व मिला था। वित्तीय वर्ष 2013-14 में आबकारी विभाग ने भांग दुकानों के ठेके की प्रक्रिया की गई है। इस बार इन दुकानों का ठेका 10 प्रतिशत अधिक राशि पर दिया जाएगा। शराब दुकानों की तरह ही पहला मौका वर्तमान में दुकानदारों को दिया जाएगा। इसके बाद निलामी प्रक्रिया होगी।
-नीलामी 7 मार्च को
भोपाल।
राज्य शासन ने शराब ठेकों में बढ़ोत्तरी या कमी नहीं की है, लेकिन जिले की ९० शराब दुकानों में से अब ८८ ही यथावत रहेंगी। दो ने पुन: अनुमति के लिए आवेदन नहीं दिया, जिसके चलते अब इनकी ७ मार्च को निलामी होगी।
सरकार ने चालू वर्ष 2013-14 के लिए ठेका कीमत में 20 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है। इसी आधार पर आबकारी विभाग ने ठेका कर रहा है। जिले के इन ठेकों से विभाग 327 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। विभागीय जानकारी के अनुसार जिले में देशी शराब की 46 और विदेशी शराब की 44 दुकानें हैं। पहले आबकारी विभाग वर्तमान में दुकानों का संचालन कर रहे ठेकेदारों को ही 20 प्रतिशत राशि बढ़ा कर ठेका लेने का ऑफर देता है। इस प्रक्रिया में करीब 88 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया। दो दुकानें दुकानें काछीपुरा और ऐशबाग ठेके पर नहीं गईं। आबकारी उपायुक्त एनके चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में 333 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। यह लगभग पूरा हो चुका है। अब तक 327 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। यह राशि वित्तीय वर्ष 2012-13 से करीब 53 करोड़ रुपए अधिक है। शासन के खाते में 2012-13 में करीब 286 करोड़ रुपए जमा हुए।
भांग में 10 प्रतिशत बढ़त
शहर में चल रही भांग की दुकाने 5 मार्च को निलाम होंगी। श्री चौबे ने बताया, बीते वित्तीय वर्ष में इन दुकानों से करीब 65 लाख रुपए राजस्व मिला था। वित्तीय वर्ष 2013-14 में आबकारी विभाग ने भांग दुकानों के ठेके की प्रक्रिया की गई है। इस बार इन दुकानों का ठेका 10 प्रतिशत अधिक राशि पर दिया जाएगा। शराब दुकानों की तरह ही पहला मौका वर्तमान में दुकानदारों को दिया जाएगा। इसके बाद निलामी प्रक्रिया होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें