4 शहरों में गरीबों के लिए राम रोटी योजना
प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के 24 बड़े शहर जिनकी आबादी एक ला ा से अधिक है, वहां शहरी गरीबों के लिए रैन बसेरा सुविधा उपलब्ध कराई है। यह सुविधा उन लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है, जो काम-काज के सिलसिले में शहर में आते हैं और उन्हें रात में ठहरने की जरूरत होती है। शहरी गरीबों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। नगरीय निकायों ने रैन बसेरे में प्रकाश, पानी, शौचालय एवं आवश्यक सामान र ाने के लिए लॉकर आदि की व्यवस्था की है। रैन बसेरे में पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग रहने की व्यवस्था की गई है।
राम रोटी योजना नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा राज्य के 4 बड़े शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में रैन बसेरे में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों को रियायती दर 5 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के क्रियान्वयन के लिए स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी लिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें