सोमवार, 29 जुलाई 2013

आयकर विभाग के खुलासे के बाद शिवराज सरकार त्यागपत्र दे

राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से त्यागपत्र देने  की मांग की है। सिंह ने कहा कि दो ठेकेदारों के यहां पड़े छापों के बाद शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के सच सामने आ गए है। आयकर विभाग द्वारा जप्त डायरी में खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला और उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को रिश्वत देने के खुलासे के बाद अब मु यमंत्री को एक मिनिट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। सिंह ने कहा कि उनके मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और राजेन्द्र शुक्ला के खिलाफ  पूर्व से ही लोकायुक्त में शिकायत दर्ज है, जिनके खिलाफ आज तक अभियोजन चलाने की अनुमति नहीं दी गई। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आयकर विभाग ने डायरी में मिली जानकारी में दो मंत्रियों राजेन्द्र शुक्ला और लक्ष्मीकांत शर्मा का जिक्र करते हुए सीबीआई,ईडी और लोकायुक्त से जांच कराने की अनुशंसा की है। आयकर विभाग ने इस लेन-देन की तुलना हवाला कारोबार से भी की है। 
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान सरकार चूंकि स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त थी तो इसलिए वह धृतराष्ट्र बन गई। इसके बाद जून, 2012 में आयकर छापों के बाद कांग्रेस विधायक दल ने 11 सवाल मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछे लेकिन मु यमंत्री मौन रहे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया था कि शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह भ्रष्टाचार में संलिप्त है। हाल ही में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल ने जो अविश्वास प्रस्ताव रखा था उसमें भी शिवराज के भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने वाले थे, यहीं कारण है कि फासिस्टवादी शिवराज सरकार ने लोकतंत्र को अपने पैरों तले रौंद डाला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें