प्रशासनिक संवाददाता, भोपाल
मु य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्वाचन संचालन के संबंध में जिलों की तैयारियों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा में सभी जिलों को ईवीएम की एफएलसी, डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल, कमर्चारियों का डाटाबेस तथा माइक्रो आॅब्जर्वर आदि के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली गई। जिलों में संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रों, वीडियोग्राफी दल, स्टेशनरी, डाक मतपत्र आदि के बारे में भी पूछताछ की गई। ईवीएम की एफएलसी निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने को भी कहा गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में संयुक्त मु य निर्वाचन पदाधिकारी एसएस बंसल, उप मु य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रूही खान, जिलों में पदस्थ उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल अधिकारी आदि ने भाग लिया। सोमवार 29 जुलाई को पूर्वान्ह 10.30 बजे से डाक मतपत्र के वितरण, स्वीप प्लान आदि के संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें