बुधवार, 17 जुलाई 2013

प्रदेश में बन रहे हैं स्टेडियम/ ोल प्रशिक्षण केन्द्र ,भोपाल

राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में ोल और  िालाडि?ों को प्रोत्साहन और अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ोल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा  िालाडि?ों को जो सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, उसी का परिणाम है कि मप्र ोलों में अग्रणी हो गया है। इसी तारत य में प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्टेडियम, ोल प्रशिक्षण केन्द्र, मल्टीपर्पज हॉल, मिनी स्टेडियम, स्वीमिंग पूल आदि का निर्माण प्रगति पर है। इसके लिये लगभग 17 करोड़ 10 ला ा रुपये ार्च किये जा रहे हैं।
सागर जिले के बण्डा में स्टेडियम निर्माण पर 44 ला ा 66 हजार रुपये, दतिया जिले में स्टेडियम में विभिन्न निर्माण तथा विकास कार्य के लिये 21 ला ा, सतना जिले में जवाहर नगर स्टेडियम पर 2 करोड़ 90 ला ा रुपये, नीमच जिले के जावद में 25 ला ा का स्टेडियम तथा जबलपुर जिले के कुण्डम तहसील में 52 ला ा रुपये की लागत से स्टेडियम का निर्माण प्रगति पर है। इसी श्रं ाला में ाण्डवा तथा ग्वालियर में इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्यों पर 75 ला ा 20 हजार तथा 17 ला ा 80 हजार रुपये क्रमश: ार्च किये जा रहे हैं। इसी प्रकार छतरपुर जिले में मिनी स्टेडियम के निर्माण पर 40 ला ा रुपये, नरसिंहपुर के लिये 25 ला ा रुपये तथा डिण्डोरी जिले में मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य पर 47 ला ा रुपये ार्च किये जा रहे हैं।
झाबुआ जिले में मल्टीपर्पज हॉल के निर्माण के लिये 77 ला ा रुपये तथा सागर के गढ़ाकोटा के इंडोर मल्टीपर्पज हॉल के लिये 59 ला ा 66 हजार रुपये स्वीकृत किये हैं। जिला ोल प्रशिक्षण केन्द्र महू, सतना, ारगोन तथा पवई (पन्ना जिले) के लिये कुल 2 करोड़ 61 ला ा 56 हजार रुपये का कार्य प्रगति पर है। राजगढ़ जिले में स्वीमिंग पूल के निर्माण पर 5 ला ा रुपये तथा बैतूल जिले के लिये 49 ला ा रुपये का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त नरसिंहपुर में क्रिकेट स्टेडियम के लिये 99 ला ा 86 हजार रुपये तथा रानीताल जबलपुर में 78 ला ा 10 हजार रुपये की लागत से क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जिला ोल परिसर बैतूल में अंतर्राष्ट्रीय-स्तर के सिंथेटिक हॉकी सरफेस की स्थापना के लिये 3 करोड़ 64 ला ा रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार सिंथेटिक हॉकी मैदान सिवनी में निर्माण कार्य की प्रथम किस्त 76 ला ा 53 हजार रुपये स्वीकृत किये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें