शनिवार, 27 जुलाई 2013

तौल में मार रहे थे कांटा, अपंजीकृत निकले बांट

-तीन दुकानों पर कार्रवाई 
-दुकानदार दुकान बंद कर भागे 
भोपाल। 
बैरागढ़ क्षेत्र में एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को तीन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। अपंजीकृत तौल कांटे से डंडी मारी जा रही थी। साथ ही 100 और 200 ग्राम के बांट भी गड़बड़ थे। 
इसी क्षेत्र की एक होटल से 2 घरेलू सिलेंडर जब्त किए। दूसरी दुकान से मधुर मिलन पापड़ के पैकेट का सैंपल लिए। सैंपल मिसब्रांडेड थे। इन्हें शंका के आधार पर लिया गया। ऐसा पहली बार सामने आया जब छोटे बांट भी गड़बड़ निकले। एसडीएम चंद्रमोहन मिश्रा ने कहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य विभाग व नापतौल की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। पहले टीम बैरागढ़ बस स्टैंड स्थित कृष्णा होटल पहुंची यहां से दो घरेलू सिलेंडर जब्त किए। इसके बाद हमराज होटल में तौलकांटा व बांट में गड़ेबड़ी मिली। इसके बाद टीम मार्क होटल में पहुंची और मधुर मिलन पापड़ का सैंपल लिए। कार्रवाई को देख कई दुकानदार दुकान में ताला जड़ भाग गए। 

दुकानें हुई बंद 
टीम की कारर्वाई देख पूरे संतनगर में हडकंप मच गया। देखते ही देखते खाने -पीने की दुकानें बंद होना शुरू हो गई। इसके चलते टीम केवल तीन दुकानों पर ही कारर्वाई कर सकी। अधिकारियों को अन्य स्थानों पर दुकानें खुली नहीं मिली जिसके चलते कारर्वाई आगे नहीं की जा सकी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें