राजनीतिक संवाददाता, भोपाल
समाजवादी पार्टी की विकल्प यात्रा आज टीकमगढ़ शहर के मानस मंच पर विशाल स ाा आयोजित की गई। इस सभा के मु य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला अध्यक्ष ल ानचंद जैन की ने की। आयोजित सभा में लगभग 2500 हजार लोग उपस्थित रहे जिन्होंने रैली का जोरदारी से स्वागत करते हुए सभा का आयोजन किया। सभा को प्रदेश अध्यक्ष गौरी सिंह यादव के अलावा जिला अध्यक्ष लखनचंद जैन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर दो बजे से हुई और सायं 5 बजे सभा का समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पवन जैन डॉ. शिशुपाल यादव, यूसुफ खान जिला महासचिव, दाखी प्रसाद दांगी, ओमप्रकाश यादव , रामकुमार यादव दतिया, केके ारे, गिरधारी लाल सूत्रकार, प्यारे लाल सोनी केवड़ा देवी सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें